IPO जारी करने से पहले स्विगी का बड़ा दांव, कंपनी ने लॉन्च की बोल्ट सर्विस

IPO लॉन्च करने से पहले स्विगी ने अनपे प्लेटफॉर्म पर नई सुविधा की शुरुआत की है. इसकी मदद से ग्राहक के पास 10 मिनट में खाने की डिलीवरी हो सकती है. जानें किन शहरों में शुरू हुई है ये सर्विस.

स्विगी की नई बोल्ट सर्विस Image Credit: Sudipta Das/NurPhoto via Getty Images

फूड डिलीवरी एप्लिकेशन स्विगी ने 10 मिनट में खाना पहुंचाने वाली सर्विस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम बोल्ट रखा है. इसकी मदद से ग्राहकों को उनके ऑर्डर 10 मिनट के अंदर प्राप्त हो जाएगा. हालांकि इसको लेकर कुछ कंडिशंस भी हैं. ऑर्डर पॉपुलर रेस्टोरेंट से किया जाना चाहिए जिसकी दूरी 2 किमी के अंदर हो. स्विगी ने एक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी.

’10 मिनट में खाना घर पर’

ग्राहकों को अब स्विगी एप्लिकेशन के होम पेज पर ही ‘बोल्ट-फूड 10 मिनट’ लिखा हुआ डिस्प्ले होगा. स्विगी ने अपने बयान में कहा कि कंपनी का बोल्ट फीचर में फेमस डिशेज को शामिल किया गया है जिन्हें बनाने में कम समय लगता है. इसमे बर्गर, हॉट और कोल्ड बेवरेजेस, ब्रेकफास्ट आइटम और बिरयानी को शामिल किया गया है. कंपनी ने इसके लिए 2,700 से ज्यादा रेस्टोरेंट के साथ हाथ मिलाया है जो फास्ट सर्विस मुहैया कराते हैं.

क्या कहा स्विगी ने?

स्विगी ने अपने बयान में कहा, ग्राहक इस सर्विस के लिए अपने मन के मुताबिक नेशनल से लेकर लोकल लेवल के ब्रांड को चुन सकते हैं. इसमें केएफसी, मैक डी, बर्गर किंग, बास्किन रॉबिन्स, स्टारबक्स जैसे बड़े ब्रांड्स हैं साथ ही शहरी स्तर पर नामी जगह जैसे हैदराबाद का कराची बेकरी और जी पुल्ला रेड्डी स्वीट्स, मुंबई का एमएम मिठाईवाला, बेंगलुरु का भारतीय जल पान और आनंद स्वीट्स भी शामिल हैं.

किन शहरों में बोल्ट सर्विस की है सुविधा?

स्विगी का बोल्ट सर्विस फिलहाल देश के 6 मुख्य शहरों में एक्टिव है. हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु. स्विगी का कहना है कि आने वाले कुछ समय में वह इस सर्विस को बाकी शहरों में भी शुरू करने वाली है.

स्विगी का आईपीओ

बता दें कि स्विगी ने हाल ही में आईपीओ लॉन्च करने की बात की है. कंपनी आईपीओ में 185,286,265 शेयरों का ओएफएस और 3,750 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल करने वाली है. हालांकि कंपनी आईपीओ के साइज को 5,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने को लेकर भी विचार कर रही है.