क्या यही है बाजार में निवेश का सबसे सही समय? जानिए धीरेन्द्र कुमार की राय
What India Thinks Today Summit 2025 में बोलते हुए निवेश विशेषज्ञ धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि भारतीय शेयर बाजार एक लंबे गिरावट के दौर से बाहर निकल चुका है और अब बुल रन की शुरुआत में खड़ा है. उन्होंने कहा कि बाजार कभी भी एक दिशा में स्थिर नहीं रहता, यह चक्रों में चलता है. जो निवेशक गिरावट के दौरान घबराकर बाजार से बाहर हो जाते हैं, वे अक्सर उभरते अवसरों से चूक जाते हैं.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा समय लंबी अवधि के निवेशकों के लिए खास हो सकता है. जब बाजार अपने निचले स्तरों से रिकवरी करना शुरू करता है, तो यह धैर्यवान निवेशकों के लिए बेहतरीन रिटर्न देने का अवसर प्रदान करता है. धीरेन्द्र कुमार ने यह भी बताया कि म्यूचुअल फंड, SIP और Blue-Chip Stocks जैसी रणनीतियों को अपनाकर निवेशक बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अच्छे रिटर्न कमा सकते हैं .
अगर आप बाजार में निवेश करने के सही मौके की तलाश कर रहे हैं, तो यह समय लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए आदर्श हो सकता है .