भक्ति ऐप्स का जलवा, भारत के बाद अब विदेश में भी कर रहे विस्तार, लोगों को पसंद आ रही ऑनलाइन सर्विस
बिजनेस के कई तरीके होते हैं. वैसा ही एक तरीका धार्मिक एप्लीकेशन के जरिये लोगों को सर्विस प्रदान करने का है. महाकुंभ के दौरान भारत में कई एप्लीकेशंस ने लोगों के घरों तक प्रसाद से लेकर गंगा जल तक पहुंचाया था. अब वह एप्लीकेशन अपनी विस्तार कर रहे हैं.

Devotional Apps goes International: बिजनेस का कोई ठोस फार्मूला नहीं होता है. बिजनेस करने के लिए बस सही जगह और समय चाहिए होता है. पिछले कुछ समय से ऐसा ही एक बिजनेस मॉडल अपनी यूनीकनेस के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो धार्मिक कार्यों के लिए जरूरी संसाधनों को आसानी से लोगों तक पहुंचाने का काम करता है. इस साल के शुरुआत में आपने देखा होगा जब प्रयागराज में कुंभ मेला लगा था तब कई ऑनलाइन एप्लीकेशन सामने आने लगे थे.
वह तरह-तरह की सुविधाएं मुहैया कराते थे. कुछ ऑनलाइन आरती कराते थे तो कुछ घर बैठे प्रसाद और गंगा जल पहुंचाने का दावा करते थे. कुंभ के दौरान इन एप्लीकेशन का विस्तार इतनी तेजी से हुआ कि आज वह अपने पैर को भारत के बाहर यानी विदेश में फैलाने पर विचार कर रहे हैं. यहीं नहीं, बल्कि कुछ ने तो फैला भी लिया है.
तेजी से कर रहे विस्तार
इन एप्लीकेशन की सूची में AppsForBharat, Utsav, Vama app जैसे नाम शामिल हैं. ये एप्लीकेशन भारतीय प्रथाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाकर विश्वभर में अपनी पहचान बना रहे हैं. इनमें से Vama app एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसको कुंभ मेला के दौरान खूब सफलता मिली जिसके बाद अब वह अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में विस्तार करने की तैयारी कर रहा है. ये एप्लीकेशन भारतीय डायस्पोरा (प्रवासी भारतीयों) को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं बढ़ा रहे हैं.
क्या करते हैं ये एप्लीकेशन
AppsForBharat नाम के एप्लीकेशन ने पहले से यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और UAE में अपने सर्विस को शुरू कर दिया है और अब इसके विस्तार की योजना में है. ये ऐप्स भारतीय धार्मिक गतिविधियां जैसे पूजा, भजन, मंत्र और मुख्य धार्मिक सामानों को ऑनलाइन उपलब्ध करा रहे हैं. इससे विदेश में रह रहे भारतीय लोगों को सामान ढूंढ़ने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा. इन ऐप्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का खूब फायदा उठाया जिससे उनकी पहुंच दुनिया भर के भारतीयों तक हो गई है. इसके अलावा, ये ऐप्स वेंचर कैपिटल से निवेश भी प्राप्त कर रहे हैं जो उनके विस्तार को और मदद कर रहा है.
Latest Stories

भारत बनेगा दुनिया का कंजम्पशन कैपिटल, अगले 10 साल में लोग खर्च करेंगे दोगुना पैसा; रिपोर्ट में दावा

भारत का चीन पर बड़ा एक्शन! 4 चीजों पर लगाई एंटी-डंपिंग ड्यूटी, जानें किसको होगा फायदा

फिर तेवर दिखा रहा है रुपया, डॉलर पड़ा सुस्त, जोश के पीछे ये है वजह
