Bharat Dynamics को मिला 2,960 करोड़ का मिसाइल बनाने का ऑर्डर, रॉकेट हुआ शेयर, ब्रोकरेज भी बुलिश

एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की सार्वजनिक कंपनी भारत डायनैमिक्स को 2,960 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी भारत की नौसेना के लिए मिसाइल बनाएगी. यह ऑर्डर मिलने की जानकारी सामने आते ही कंपनी के शेयर रॉकेट की रफ्तार से दौड़ते दिखे. वहीं, ब्रोकरेज हाउस भी भारत डायनेमिक्स को लेकर बुलिश हैं.

भारत डायनैमिक्स लिमिटेड की तरफ से प्रदर्शित मिसाइल Image Credit: Money9

Bharat Dynamics को गुरुवार को सरकार से 2,960 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी नौसेना के लिए मिसाइलें बनाएगी. यह खबर सामने आते ही कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई. 16 जनवरी को कारोबार के दौरान भारत डायनैमिक्स के शेयर प्राइस में 8 फीसदी तक का उछाल आया. हालांकि, क्लोजिंग 5.95% अपसाइड 1201.45 रुपये पर हुई. कंपनी को ICICI सिक्योरिटीज की तरफ से लंबे समय से कवर किया जा रहा. ब्रोकरेज हाउस ने इसे बाय रेटिंग दे रखी है.

कौनसी मिसाइल बनाएगी कंपनी

रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने भारतीय नौसेना के लिए मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (MRSAM) की आपूर्ति के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ लगभग 2,960 करोड़ रुपये का समझौता किया है. MRSAM एक स्टैंडर्ड मिसाइल है, जो भारतीय नौसेना के कई जहाजों पर तैनात की जाती है.

बढ़ेगा रोजगार

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह समझौता आत्मनिर्भर भारत नजरिये पर जोर देते हुए किया गया है. मिसाइलों की आपूर्ति बाय इंडियन कैटेगरी के तहत की जाएगी. इससे MSME सहित रक्षा उद्योग में करीब 3.5 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजित होगा. कंपनी का मार्केट कैप 44,000 करोड़ रुपये है.

एक साल में शेयर प्राइस में 37 फीसदी उछाल

कंपनी के शेयर प्राइस में एक साल में 37 फीसदी का उछाल आ चुका है. सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के की हिस्सेदारी 74.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. बीएसई पर मौजूद डाटा के मुताबिक कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 544.77 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 122.53 करोड़ रुपये रहा.

ब्रोकरेज बुलिश

कंपनी को ICICI सिक्योरिटीज की तरफ से कवर किया जा रहा है. फिलहाल, कंपनी का शेयर प्राइस 52 वीक हाई से करीब 33 फीसदी नीचे है. हालांकि, इसके बाद भी इसे ICICI सिक्योरिटीज ने बाय रेटिंग दे रखी है. फिलहाल, 12 महीने की अवधि के लिए इसका टार्गेट प्राइस 1294 रुपये है.

डिसक्‍लेमर: Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.