BHEL और अडानी एनर्जी में हुआ करार, चार साल में पूरी होगी 6,000 मेगावाट HVDC ट्रांसमिशन लाइन
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने राजस्थान से उत्तर प्रदेश के बीच 6000 मेगावाट की HVDC ट्रांसमिशन लाइन बनाने के लिए करार हुआ है. यह परियोजना चार साल में 2029 तक पूरी होने की उम्मीद है.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड यानी AESL ने राजस्थान से उत्तर प्रदेश तक 6000 मेगावाट की हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट यानी HVDC ट्रांसमिशन लाइन बनाने के लिए BHEL के साथ करार किया है. यह परियोजना 2029 तक पूरी होने की उम्मीद है. BHEL इस परियोजना के लिए कनवर्टर ट्रांसफॉर्मर, शंट रिएक्टर और थाइरिस्टर वाल्व जैसे अहम कंपोनेंट मुहैया कराएगी.
कहां से कहां जाएगी बिजली?
दोनों कंपनियों ने अपने इस जॉइंट वेंचर की जानकारी देते हुए बताया कि 6,000 मेगावाट की इस परियोजना के तहत ±800 केवी HVDC ट्रांसमिशन लाइन के जरिये राजस्थान के भादला से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर तक रिन्युएबल एनर्जी का ट्रांसमिशन किया जाएगा.
देश के लक्ष्य में अहम
BHEL ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 2030 तक 500 गीगावाट रिन्युएबल एनर्जी प्रोड्यूस करने के भारत के लक्ष्य को हासिल करने में अहम योगदान देगी. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि यह भारत के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर और मेक इन इंडिया पहल के प्रति बीएचईएल की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है.यह HVDC लिंक दो-तरफा विद्युत प्रवाह में सक्षम होगी और नेशनल ग्रिड में रिन्युएबल एनजी के इंटीग्रेशन में अहम भूमिका निभाएगी.
BHEL का चौथा बड़ा प्रोजेक्ट
यह BHEL का चौथा प्रमुख अल्ट्रा हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट यानी UHVDC ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट है. इससे पहले, कंपनी ने हिताची एनर्जी इंडिया के सहयोग से उत्तर-पूर्व आगरा +800 kV, 6,000 MW, रायगढ़-पुगलुर +800 kV, 6,000 MW और वर्तमान में खावड़ा-नागपुर +800 kV, 6,000 MW HVDC लिंक पर काम किया है.
BHEL की क्या होगी भूमिका
मोटे तौर पर यह परियोजना अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की सहायक कंपनी राजस्थान पार्ट 1 पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड की है. इसमें BHEL की भूमिका मोटे तौर पर 950 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन के लिए अहम कंपोनेंट मुहैया कराने की है. इस प्रोजेक्ट के लिए BHEL भड़ला में अल्टरनेट कंरट को डायरेक्ट करंट में बदलने के लिए कनवर्टर ट्रांसफॉर्मर, शंट रिएक्टर और थाइरिस्टर वाल्व मुहैया कराएगी.
एक खबर आते ही Parag Milk Foods के शेयरों ने मचाया तहलका, 9.56 फीसदी की आई तेजी