आ गया BHIM 3.0, मिलेंगे ऐसे बेनिफिट्स, जानकर रह जाएंगे दंग
कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और डिजिटल लेनदेन को और आसान और स्मार्ट बनाने के लिए NPCI Bhim Services Ltd ने Bhim 3.0 नए एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है. यूजर्स और दुकानदारों को स्मूद एक्सपीरियंस देने के लिए Bhim 3.0 में कई फीचर्स दिए गए हैं. BHIM 3.0 एक अपडेटेड मोबाइल भुगतान ऐप है, जो यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI पर आधारित है. पूरी खबर जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
Bhim 3.0 ऐप को एनपीसीआई के तहत आने वाली NPCI BHIM सर्विसेज लिमिटेड यानी NBSL ने लॉन्च किया है… दावा है कि BHIM 3.0 ऐप सेफ पेमेंट का जरिया बनेगा और सबके लिए सुविधाजनक होगा… Bhim 3.0 से गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म को टक्कर मिलने की संभावना है.
BHIM 3.0 ऐप 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा… BHIM 3.0 में जिन प्रमुख फीचर्स को लाया गया है उनमें खर्चों को बांटना, परिवार के लोगों को भीम ऐप में जोड़ना और खर्चों का हिसाब रखने से जुड़े फीचर्स शामिल हैं… नया भीम ऐप यह भी बताएगा कि आपने कहां-कहां कितना पैसा खर्च किया है.