Gold Price : सोने-चांदी का भाव में फिर आया बड़ा उछाल, जानें क्या है वजह?

शुक्रवार को दिल्ली में सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले गुरूवार को सोनl 100 रुपये टूटकर 78,700 रुपये पर बंद हुआ था.

सोने की कीमतों इजाफा. Image Credit: Getty image

नवंबर के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी रही. प्रति 10 ग्राम सोने के भाव में 700 रुपये की बढ़त देखी गई. वहीं, चांदी की कीमत में भी 1,300 रुपये प्रति किलो का उछाल दर्ज किया गया. दोनों कीमती धातुओं में आई तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ ही घरेलू जूलरी बाजार में बढ़ी डिमांड को बड़ी वजह माना जा रहा है. दिल्ली में पिछले कारोबारी सत्र में यानी गुरूवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 100 रुपये घटकर 78,700 रुपये पर रहा था.

शुक्रवार 99 फीसदी सोने के रेट में 700 रुपये का उछाल आया, जिससे सोने के भाव 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए. इसी तरह चांदी की कीमत भी 1,300 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है. चांदी का भाव अब 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को चांदी 4,900 रुपये टूटकर 90,900 रुपये पर बंद हुई थी.

99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव शुक्रवार को 700 रुपये बढ़कर 79,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 20.60 डॉलर यानी 0.77 फीसदी तेजी के साथ 2,685.40 डॉलर पर रहा. वहीं चांदी के भाव में पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 1.94 फीसदी का उछाल आया. यह 31.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि मौजूदा जिओ-पॉलिटिकल तनाव के बीच सोने को सुरक्षित निवेश मानकर इसकी डिमांड बढ़ गई है. इसके चलते एमसीएक्स पर सोने में सकारात्मक कारोबार हुआ.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि शुक्रवार को सोने में मामूली कारोबार हुआ. सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से दिसंबर की बैठक में ब्याज दर में कटौती जारी रखने की संभावना के कारण इसमें तेजी आई.