तत्काल टिकट नियमों में नहीं होगा बदलाव, IRCTC ने किया खंडन; पहले जैसे ही रहेंगे नियम

भारतीय रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. ये बदलाव 15 अप्रैल से लागू होने जा रहा है. इन नए नियमों का मकसद टिकट बुकिंग को आसान बनाना है. साथ ही दलालों द्वारा हो रहे इसके दुरुपयोग को रोकना है. अब नए नियमों के तहत बुकिंग शुरू होने के पहले दो घंटे तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.

इंडियन रेलवे Image Credit: tv9

Tatkaal Ticket booking Time Change: बीते कुछ दिनों से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव की जानकारी आ रही था. ये बदलाव 15 अप्रैल से लागू होने वाला था. इन नए नियमों का मकसद टिकट बुकिंग को आसान बनाना था. साथ ही दलालों द्वारा हो रहे इसके दुरुपयोग को रोकना था. लेकिन IRCTC ने खुद इसे लेकर सोशल मिडिया पर जानकारी दी है. IRCTC ने एक्स पर लिखा कि तत्काल टिकट नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय का उल्लेख किया गया है. एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में फिलहाल कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है. एजेंटों के लिए अनुमत बुकिंग समय में भी कोई बदलाव नहीं है.

इससे पहले किया जा रहा था ये दावा

इससे पहले ये दावा किया जा रहा था कि नए नियमों में कुछ सुविधाएं जोड़ी गई हैं. जैसे कि अगर आप रजिस्टर्ड यूजर हैं तो आपकी यात्री जानकारी अपने आप भर जाएगी. पेमेंट का समय अब 3 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया गया है ताकि लोग बिना जल्दबाजी के पेमेंट कर सकें. कैप्चा को भी पहले से आसान किया गया है जिससे बुकिंग तेजी से हो सके. अब IRCTC की वेबसाइट और ऐप दोनों पर एक ही लॉगिन से काम चलेगा.

बुकिंग क्लासपुराना समयनया समय (15 अप्रैल से)कितने दिन पहलेफायदा
AC क्लास (1A, 2A, 3A, CC)सुबह 10:00 बजेसुबह 11:00 बजे1 दिन पहलेवेटिंग लिस्ट कम होगी
Non-AC क्लास (SL, 2S)सुबह 11:00 बजेदोपहर 12:00 बजे1 दिन पहलेवेटिंग लिस्ट कम होगी
प्रीमियम तत्काल (PT)सुबह 10:00 बजेसुबह 10:30 बजे1 दिन पहलेवेटिंग लिस्ट कम होगी
करंट रिजर्वेशनप्रस्थान से 4 घंटे पहलेउसी दिनवेटिंग लिस्ट कम होगी
एजेंट बुकिंगपहले अनुमति थीअब सुबह 10 से 12 तक नहींलागू नहींआम यात्रियों को फायदा
समय में बदलाव का दावा कुछ इस प्रकार था.

तत्काल टिकट बुकिंग पहले से ज्यादा होगी पारदर्शी

हर तत्काल PNR में अधिकतम 4 यात्री ही हो सकते हैं. तत्काल टिकटों पर कोई किराया छूट नहीं मिलेगी और यात्रा के दौरान ID प्रूफ साथ रखना जरूरी होगा. इन सभी बदलावों से तत्काल टिकट बुकिंग पहले से ज्यादा पारदर्शी और सुविधाजनक हो जाएगी. खासकर उन यात्रियों के लिए जिन्हें अचानक सफर करना पड़ता है.