Gold Price: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी भी 4600 रुपये फिसली

सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. सोने और चांदी की कीमतों में इस बड़ी गिरावट को लेकर व्यापारियों का कहना है कि कमजोर वैश्विक रुख के कारण इनके दाम गिरे हैं, साथ ही आभूषण विक्रेताओं की मांग में भी कमी देखने को मिली है

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट Image Credit: OsakaWayne Studios/Moment/Getty Images

सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत में 1,650 रुपये की गिरावट आई है. बुधवार को सोने का भाव 81,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी की कीमत में 2,900 रुपये की गिरावट आई है, जिससे यह अब 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. बुधवार को इसका भाव 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,650 रुपये घटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में यह 80,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

क्या कहना है व्यापारियों का?

सोने और चांदी की कीमतों में इस बड़ी गिरावट को लेकर व्यापारियों का कहना है कि कमजोर वैश्विक रुख के कारण इनके दाम गिरे हैं, साथ ही आभूषण विक्रेताओं की मांग में भी कमी देखने को मिली है. इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फ्यूचर कारोबार में दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने के कॉन्ट्रैक्ट 76,655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बने हुए हैं. अगस्त के बाद से यह लगातार दूसरी दर में कटौती है. व्यापारियों का मानना है कि यह निर्णय बाजार की उम्मीदों के अनुरूप है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि ट्रंप के व्यापार उत्साह के बीच सुरक्षित निवेश के कम होते फ्लो और बिटकॉइन व इक्विटी बाजारों में कैपिटल फ्लो के कारण सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है. इसके अलावा, गांधी ने बताया कि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और डॉलर में उछाल ने भी कीमती धातुओं के मूल्य को प्रभावित किया है.

कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला के अनुसार, कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट देखी गई, जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की निर्णायक जीत के बाद आई, जिससे अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ और जुलाई के बाद से इसका उच्चतम स्तर देखा गया.