पहले 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री, अब टीवी-मोबाइल, फ्रिज समेत इन प्रोडक्ट पर GST घटाने की है तैयारी!

GST Rate: सरकार की ओर से जल्द ही जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा हो सकती है. चर्चा है कि कुछ महत्वपूर्ण उपभोक्ता उत्पादों पर कर की दरें कम की जा सकती हैं. अगर ऐसा हुआ, तो आम जनता को बड़ी राहत मिलने की संभावना है.

GST rates in India 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही को संकेत दिया कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में कटौती हो सकती है. वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी काउंसिल वर्तमान में टैक्स स्लैब को सरल बनाने पर काम कर रही है. इस घोषणा के बाद बाजार में अटकलें तेज हो गई हैं कि 18 फीसदी टैक्स स्लैब के कुछ प्रोडक्ट को 12 फीसदी स्लैब में लाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो कई कंज्यूमर प्रोडक्ट और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर टैक्स कम हो सकता है, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल सकती है.

क्या हो सकते हैं बदलाव?

वित्त मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि अब तक किसी भी वस्तु पर टैक्स दरें नहीं बढ़ाई गई हैं, बल्कि कई उत्पादों पर टैक्स की दरें पहले से कम की गई हैं. अगर 18% टैक्स वाले उत्पादों को 12% की कैटेगरी में डाला जाता है, तो मोबाइल फोन, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, इलेक्ट्रिक गीजर, चॉकलेट, बेकरी उत्पाद, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कई अन्य सामान सस्ते हो सकते हैं.

किन उत्पादों को मिल सकती है राहत?

फिलहाल, निम्नलिखित वस्तुएं 18% जीएसटी स्लैब के अंतर्गत आती हैं, जिनके सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है:

कैसे प्रभावित होगा बाजार?

जीएसटी दरों में संभावित कमी से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं सस्ती हो सकती हैं. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है जिससे इन सेक्टरों में मांग बढ़ेगी और व्यापारियों को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें: दबाव में है कंपनी के शेयर फिर भी निवेशकों को मिल रहा डिविडेंड का तोहफा, जानें रिकॉर्ड डेट और स्टॉक टारगेट प्राइस

जीएसटी स्लैब का सरलीकरण सरकार के “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” एजेंडा को मजबूती देगा. इससे छोटे व्यापारियों को भी लाभ होगा. हालांकि, सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह उपभोक्ताओं और व्यापार जगत दोनों के लिए एक बड़ी राहत होगी.