Starlink का क्या होगा असर, JM Financial की बड़ी रिपोर्ट!

स्टारलिंक जियो और एयरटेल के साथ साझेदारी के जरिए भारत में प्रवेश कर रही है. स्टारलिंक एलन मस्क की कंपनी है, जिसके थ्रू सेटेलाइट से हमें इंटरनेट के फैसिलिटी मिलती हैं. आजकल एलन मस्क लगातार चर्चा में बने हुए हैं. चाहे वो जियो पॉलिटिक्स हो चाहे उनके ट्रंप के साथ संबंध हो या उनके डोज हो या फिर वह इंडिया में अपना बिजनेस शुरू कर रहे हो.

इंडिया में वो जो बिजनेस शुरू कर रहे हैं उसके बारे में हम आज ज्यादा बात करने वाले हैं. तो बात है सिंपल सी कि स्टारलिंक जिसके थ्रू इंटरनेट मिलता है वो भारत में आ सकती है. स्टारलिंक के भारत में आने से दिक्कतें आ सकती हैं. क्योंकि जो पूरा इंडियन मार्केट है वहां पर उसके जो प्रोस्पेक्ट्स है वो डिम होते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरा इंडिया का जो एनवायरमेंट है, जिसमें बिजनेस रेगुलेशंस, कस्टमर की प्रेफरेंसेस और कंपटीशन मस्क के लिए काफी ज्यादा टफ सिचुएशन बना सकता है.