बिल गेट्स का बड़ा खुलासा, अपने बच्चों को देंगे केवल इतनी संपत्ति; बाकी दौलत कर देंगे दान
बिल गेट्स ने कहा कि उनके बच्चे कुल संपत्ति का केवल 1 फीसदी पाएंगे, क्योंकि वे चाहते हैं कि बच्चे खुद सफलता हासिल करें. उन्होंने अपनी ज्यादातर दौलत Bill and Melinda Gates Foundation को दान करने का फैसला किया है. गेट्स पहले भी कह चुके हैं कि बच्चों को बहुत ज्यादा पैसा देना सही नहीं होता.
Bill Gates: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार 69 वर्षीय माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स ने कहा है कि उनके तीनों बच्चों को उनकी कुल दौलत का सिर्फ 1 फीसदी हिस्सा मिलेगा. अभी बिल गेट्स के पास कुल संपत्ति लगभग 155 अरब डॉलर है और उसका 1 फीसदी भी करीब 1.55 अरब डॉलर होता है. ऐसे में लोगों के मन में सावल उठ रहा है कि आखिर बिल गेट्स ने अपने बच्चों को इतनी कम संपत्ति क्यों दी. बिल गेट्स के बच्चों का नाम जेनिफर (28 साल), रोरी (25 साल) और फोएबे (22 साल) है.
राज शमानी के पॉडकास्ट में बिल गेट्स ने कहा कि उनके बच्चों को अच्छी परवरिश और एजुकेशन मिली है. अब वो चाहते हैं कि बच्चे खुद मेहनत करके अपने दम पर सफलता हासिल करें. राज शमानी के पॉडकास्ट में बिल गेट्स ने कहा कि अमीर परिवार अपनी विरासत से जुड़े फैसले अपनी सोच और मान्यताओं के आधार पर लेते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों को अच्छी परवरिश और बेहतरीन शिक्षा मिली है, लेकिन मैंने तय किया कि उन्हें अपनी कुल दौलत का 1 फीसदी से भी कम मिलेगा, क्योंकि ज़्यादा देना उनके लिए फायदेमंद नहीं होगा.
ये भी पढ़े- मात्र 295 रुपए में शुरू हुई थी ब्रिटानिया आज 1.21 लाख करोड़ का कारोबार, वर्ल्ड वॉर ने बदल दी किस्मत
अपनी मेहनत और काबिलियत से सफल बनें
बिल गेट्स ने कहा कि ये कोई खानदानी कारोबार नहीं है, मैं उनसे माइक्रोसॉफ्ट संभालने की उम्मीद नहीं कर रहा. मैं चाहता हूं कि वे अपनी मेहनत और काबिलियत से सफल बनें. उन्होंने ये भी कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे अपनी एक अलग पहचान बनाएं, न कि सिर्फ उनके भाग्य और सफलता की छाया में रहें. गेट्स ने यह भी साफ किया कि आप नहीं चाहेंगे कि आपके बच्चों को आपके प्यार और सपोर्ट को लेकर कभी कोई गलतफहमी हो. इसलिए जरूरी है कि शुरुआत से ही उन्हें अपनी सोच बता दी जाए कि हम उन्हें बराबरी से ट्रीट करेंगे और बेहतरीन मौके देंगे. लेकिन फाउंडेशन के जरिए इस दौलत का सबसे अच्छा इस्तेमाल जरूरतमंदों की मदद में होगा.
दान कर देंगे इतनी संपत्ति
यह पहली बार नहीं है जब माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने अपनी पूरी दौलत बच्चों को न देने की बात की है. इससे पहले भी वह कह चुके हैं कि अपनी सारी संपत्ति बच्चों को देना एक “गलती” होगी. उन्होंने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने हर बच्चे को सिर्फ 10 मिलियन डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) ही देंगे. उनके मुताबिक, बच्चों को बहुत ज्यादा पैसा देना उनके लिए कोई अच्छा काम नहीं है. बिल गेट्स पहले भी साफ कर चुके हैं कि उनकी 155 अरब डॉलर की ज्यादातर संपत्ति दान में दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- व्हाइट हाउस का इंकार… कहा ट्रंप नहीं कर रहे 90 दिन के टैरिफ पर विराम लगाने का विचार
2010 में की Giving Pledge की शुरुआत
2014 में कनाडा में हुए एक TED कॉन्फ्रेंस में बिल गेट्स ने ऐलान किया था कि उनकी पूरी दौलत Bill and Melinda Gates Foundation को जाएगी, जो दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट चैरिटी है. बिल और मेलिंडा गेट्स ने कुछ और अरबपतियों के साथ मिलकर 2010 में Giving Pledge की शुरुआत की थी. इसका मकसद था कि दुनिया के सबसे अमीर लोग अपनी ज्यादातर संपत्ति समाजसेवा और जनकल्याण के कामों में दान करें.