क्रिकेटर से बैंकर बने इस दिग्‍गज ने एक झटके में खरीद डाले 12 घर, 200 करोड़ में हुआ सौदा

दिग्‍गज बैंकर उदय कोटक और उनके परिवार ने मुंबई के पॉश इलाके में 12 फ्लैट खरीदे हैं. उनके अपार्टमेंट से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. तो कितनी है घर की कीमत और कितना है कारपेट एरिया जानें पूरी डिटेल.

uday kotak flat Image Credit: gettyimages

Uday Kotak Buy new Flats: कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ उदय कोटक ने मुंबई के पॉश एरिया में एक साथ 12 घर खरीदकर सबको चौंका दिया है. दरअसल उदय कोटक और उनके परिवार के सदस्यों ने वर्ली में समुद्र के सामने अपार्टमेंट्स खरीदे हैं. Zapkey वेबसाइट पर संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के हवाले से बताया गया कि ये सौदा 202 करोड़ रुपये में फाइनल हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक उदय कोटक और उनके परिवार के सदस्यों ने ये 12 फ्लैट शिव सागर बिल्डिंग में खरीदा है. स्थानीय ब्रोकर्स के मुताबिक इन फ्लैटों को ₹2.71 लाख प्रति वर्ग फीट की कीमत पर खरीदा गया है, जो देश भर में किसी आवासीय लेनदेन के लिए अब तक की सबसे अधिक राशि है. इस बिल्डिंग से अरब सागर और मुंबई कोस्टल रोड का नजारा दिखता है. यह एक पॉश इलाका है, जहां कई हाई नेटवर्थ वाले दिग्‍गज रहते हैं.

कितनी चुकाई स्‍टांप ड्यूटी?

Zapkey की ओर से साझा किए गए दस्तावेज़ों से पता चलता है कि कोटक परिवार ने 12 अपार्टमेंट खरीदने के लिए ₹12 करोड़ से ज्‍यादा की स्टाम्प ड्यूटी और लगभग ₹3.60 लाख का रजिस्‍ट्रेशन शुल्क चुकाया है. अपार्टमेंट ग्राउंड, फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर फैले हुए हैं. दस्तावेजों के मुताबिक 12 फ्लैटों के लिए अलग-अलग लेन-देन 30 जनवरी, 2025 को रजिस्‍टर्ड किए गए थे, हालांकि एक अपार्टमेंट के लिए लेन-देन 5 सितंबर, 2024 को पंजीकृत किया गया था. ये 12 अपार्टमेंट 173 वर्ग फुट का है और इसमें कारपेट स्‍पेस 1,396 वर्ग फुट है. ये कुल 7,418 वर्ग फुट में फैला है.

2018 में भी खरीदा था घर

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में उदय कोटक और उनके परिवार ने बंद हो चुकी वाइन फर्म इंडेज विंटर्स के कार्यकारी रंजीत चौगुले से वर्ली सी फेस में एक विशाल बंगला 385 करोड़ रुपये में खरीदा था. सूत्रों के अनुसार, ये 12 नए अपार्टमेंट इस बंगले के बगल की एक इमारत में हैं.

कभी क्रिकेट खेलते थे उदय कोटक

कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक बैंकर बनने से पहले क्रिकेटर हुआ करते थे. उनका क्रिकेट के प्रति प्रेम जगजाहिर है. पढ़ाई के दौरान वह क्रिकेट में काफी एक्टिव थे. सितंबर 1979 में, वह (कोटक) कांगा लीग में क्रिकेट खेल रहे थे. मगर खेल के दौरान उनके सिर पर बॉल लगने से उन्‍हें गंभीर चोट आई और सर्जरी करनी पड़ी. इसी के चलते उन्‍हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: यूपी में आ गई नई liquor पॉलिसी, जानें कितने में मिलेगा शराब का ठेका

इन दिग्‍गज अरबपतियों ने भी यहां खरीदी प्रॉपर्टी

दिवंगत अरबपति शेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला ने भी कुछ समय पहले ही साउथ मुंबई के एक अपार्टमेंट में लगभग सभी यूनिट खरीदी थीं. उन्‍होंने अपने पहले घर से दिखने वाले समुद्र के किनारे नजारे में रुकावट न आए, इसके लिए बगल वाली बिल्डिंग की सभी यूनिट खरीदी थीं. उन्होंने कथित तौर पर 24 में से 19 अपार्टमेंट ₹118 करोड़ में खरीदे थे. इसके अलावा D’Mart के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी के परिवार के सदस्यों और सहयोगियों ने 2023 में मुंबई के वर्ली में ₹1,238 करोड़ की 28 फ्लैट खरीदें थे.