गौतम अडानी ने अपनी दो कंपनियों में बढ़ा दी हिस्सेदारी, झटके के बाद इस रणनीति पर कर रहे काम
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाले प्रमोटर समूह की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब प्रमोटरों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. प्रमोटर समूह ने अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले प्रमोटर समूह ने ग्रुप की दो लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. अडानी ग्रुप की कंपनियो के शेयर हाल के दिनों में दबाव में रहे हैं, क्योंकि समूह के चैयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका की एक अदालत ने रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों से उबरते हुए अब अडानी समूह अपनी हिस्सेदारी वापस लेने की रणनीति पर काम कर रहा है़. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, प्रमोटर समूह ने फ्लैगशिप अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87 फीसदी से बढ़ाकर 71.93 फीसदी कर ली है.
अडानी एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी
एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब प्रमोटरों ने नए कारोबार को डेवलप करने वाली प्रमुख फर्म में हिस्सेदारी बढ़ाई है. प्रमोटर्स ने पिछले महीने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में हिस्सेदारी 67.65 फीसदी से बढ़ाकर 69.87 फीसदी कर दी थी. प्रमोटर समूह ने अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. फाइलिंग के अनुसार, प्रमोटर समूह ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड में भी अपनी हिस्सेदारी 63.06 फीसदी से बढ़ाकर 65.23 फीसदी कर ली है.
अडानी पोर्ट्स
रिसर्जेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड में लगभग एक फीसदी हिस्सेदारी ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन में खरीदी और 1.2 फीसदी हिस्सेदारी इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट डीएमसीसी ने खरीदी है. दोनों ही प्रमोटर समूह की कंपनियां हैं.
इसे भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद MobiKwik के शेयरों ने भरी उड़ान, एक्सपर्ट ने बताया कहां तक जाएगा भाव
जीक्यूजी पार्टनर्स की हिस्सेदारी
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मामले में, शेयर केम्पास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा खरीदे गए थे. फाइलिंग में कहा गया है कि हिस्सेदारी 14 अगस्त से 8 सितंबर के बीच ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन में खरीदी गई थी. हिस्सेदारी में यह वृद्धि अमेरिकी बुटीक निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अडानी समूह की कंपनियों में शेयर खरीदने के कुछ ही हफ्तों के भीतर हुई है.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग से पता चला है कि GQG ने पिछले महीने बल्क डील के ज़रिए अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.03 फीसदी कर ली है. GQG के पास अब अडानी ग्रुप की 10 में से पांच फ़र्म में हिस्सेदारी हो गई है. 16 अगस्त को इसने अडानी पावर लिमिटेड में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.