Amazon, Flipkart के वेयरहाउस पर BIS का छापा, हजारों प्रोडक्‍ट किए सीज

ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज पिछले कुछ सालों से काफी ज्यादा बढ़ गया है. किसी भी तरह की खरीदारी के लिए लोगों का ध्यान सबसे पहले मोबाइल फोन पर जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिन प्रोडक्ट्स को हम ऑनलाइन मंगा रहे हैं वह कितना सही है?

Amazon-Flipkart Image Credit: @Tv9

BIS raids Amazon and Flipkart Warehouse: मौजूदा समय में ऑनलाइन शॉपिंग की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है. हर इंसान अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑनलाइन शॉपिंग करता है जिससे घर बैठे सामानों की डिलीवरी हो जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिन सामानों की आप शॉपिंग कर रहे हैं वह असली है भी या नहीं? आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से वेयर हाउस यानी गोदाम से लोगों के घर तक जाने वाले सामान को लेकर बड़ा घोटाला चल रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी चल रही है. उसी छापेमारी से कुछ ऐसी बातें सामने आई है जिसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आप दस दफा सोचेंगे.

जब्त किए गए 3500 प्रोडक्ट

पिछले सप्ताह दिल्ली में ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट में BIS की ओर से तलाशी और जब्ती अभियान चल रहा है. इसके तहत हजारों ऐसे प्रोडक्ट को जब्त कर लिया गया है जो क्वालिटी कंट्रोल आर्डर का उल्लंघन कर रहे हैं. 19 मार्च को अमेजन के गोदामों में तलाशी के दौरान 3,500 से अधिक प्रोडक्ट को जब्त कर लिए गया है. ये सभी प्रोडक्ट या तो बिना ISI मार्क के बेचे जा रहे थे या उनपर नकली मार्क लगा दिया गया था. जब्त किए गए प्रोडक्ट में गीजर, फूड मिक्सर और की दूसरे कई इलेक्ट्रिसिटी के सामान शामिल थे.

इसका मतलब इन प्रोडक्ट्स को गलत टैग और झूठी क्वालिटी साइन के साथ बेचा जा रहा था. इससे ग्राहकों को कई तरह के नुकसान होने की संभावना है. कंज्यूमर अफेयर्स, फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मंत्रालय के रिलीज के मुताबिक तलाशी के दौरान जब्त किए गए सभी सामानों की कीमत 70 लाख रुपये थी.

फ्लिपकार्ट ने भी की गड़बड़ी

वहीं एक दूसरे ऑपरेशन के दौरान फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज की भी तलाशी ली गई. वहां पर ऐसे स्टॉक मिलें जो डिस्पैच के लिए तैयार रखे हुए थे लेकिन उनपर ISI मार्क और मैन्युफैक्चरिंग डेट तक नहीं लिखी हुई थी. उन स्टॉक्स में 590 जोडे़ स्पोर्ट्स फुटवियर थे जिनकी कीमत 6 लाख रुपये थी. हालांकि इस ऑपरेशन को लेकर अमेजन और फ्लिपकार्ट की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आई है.

1 महीने से हो रही तलाशी

मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंपनियों की जांच की जा रही है. पिछले महीने से यह काम किया जा रहा है. इसके तहत BIS की टीम ने देश के अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई की है और दिल्ली, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर में कई नकली और खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट को जब्त भी किया है.