Bitcoin ऑलटाइम हाई पर, क्रिप्टो मार्केट गुलजार,ट्रंप के जीत की सुगबुगाहट
Bitcoin Crytocurrency: डॉनल्ड ट्रंप ने जुलाई में कहा था कि अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं तो वे अमेरिका को क्रिप्टो प्लेनेट बना देंगे. अब जब वे कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं तो बिटकॉइन में तेजी देखने को मिल रही है.
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का बादशाह बिटकॉइन (Bitcoin) एक बार फिर चर्चा में हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटों की गिनती के दौरान बिटकॉइन ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है. बिटकॉइन 75,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को पार गया. डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं जो पहले ही कह चुके हैं अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं तो वे अमेरिका को इस प्लेनेट का क्रिप्टो कैपिटल बना देंगे. इसलिए क्रिप्टो के बाजार में बिटकॉइन को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स बढ़ गया है.
क्रिप्टो बाजार की बल्ले-बल्ले
बिटकॉइन अपने पिछले ऑल टाइम हाई 73,750 डॉलर को पछाड़ कर नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 74,222.18 डॉलर पर बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान बिटकॉइन 8.4 फीसदी चढ़ गया और 75,060 डॉलर के स्तर पर पहुंचा था. यही नहीं एथर (Ether) में भी तेजी देखी गई. एथर 7.2 फीसदी चढ़ा और 2,576 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया.
अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो उसमें भी काफी तेजी देखने को मिली. BNB (+5%), सोलाना (+13.5%), XRP (+5%), डॉजकॉइन (+21.6%), कार्डानो (+6.6%), शिबा Inu (+10%), एवेलांच (+12.3%) और चेनलिंक (+11.4%).
CoinMarketCap के डेटा के अनुसार, सभी स्टेबल कॉइन्स (stablecoins) का कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम अब 100.92 अरब डॉलर है, जो कि पिछले 24 घंटों के क्रिप्टो बाजार के कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम का लगभग 92.46 फीसदी हिस्सा है.
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का पिछले 24 घंटों में मार्केट कैप बढ़कर 1.445 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है. बिटकॉइन का मार्केट में दबदबा फिलहाल 59.86 फीसदी है. वहीं, बिटकॉइन का ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले 24 घंटों में 40.89 फीसदी बढ़कर 59.26 अरब डॉलर हो गया है.
सीधे शब्दों में कहें, तो क्रिप्टो बाजार में ज्यादातर ट्रेडिंग स्टेबल कॉइन्स में हो रही है और बिटकॉइन का मूल्य और ट्रेडिंग वॉल्यूम भी तेजी से बढ़ा है.