महाकुंभ का ‘पवित्र जल’ बेचकर मोटा कमाई कर रही हैं Blinkit, Amazon; कीमत बिसलेरी से इतना गुना ज्यादा

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में ऑनलाइन कंपनियां 'पवित्र जल' बेचकर मुनाफा कमा रही हैं. Blinkit, BigBasket और Amazon जैसी कंपनियां इसे 69 रुपये से 121 रुपये तक की कीमत में बेच रही हैं, जबकि मिनरल वॉटर की कीमत इससे कहीं कम है.

MahaKumbh Prayagraj: इस समय प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है, जिसमें अब तक करोड़ों श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं. यह आयोजन अपने अंतिम चरण में है. इस दौरान Blinkit, BigBasket और Amazon डिलीवरी कंपनियां कुंभ का जल बेचकर मोटा पैसा कमा रही हैं. ऑनलाइन बेचे जा रहे इन पवित्र जल की कीमत पीने योग्य मिनरल वॉटर से कई गुना ज्यादा है. उदाहरण के लिए, Blinkit पर महाकुंभ गंगाजल की कीमत 69 रुपये है, जबकि 1 लीटर Bisleri मिनरल वॉटर की कीमत मात्र 20 रुपये है.

कितनी है कीमत?

अगर ऑनलाइन बिक रहे पवित्र जल की कीमत की बात करें, तो Blinkit पर ‘महाकुंभ संगम गंगाजल’ 69 रुपये में मिल रहा है. BigBasket पर ‘स्वस्ति महाकुंभ पवित्र त्रिवेणी संगम जल’ के नाम से बेचा जा रहा है, जिसे गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम से लाने का दावा किया जा रहा है. तो वही Amazon पर ‘महाकुंभ – त्रिवेणी जल (100ml) + मिट्टी’ 121 में उपलब्ध है.

क्या यह सच में ‘संगम जल’ है या सिर्फ मार्केटिंग?

SHIELD-INDIA के फाउंडर नमनबीर सिंह की एक LinkedIn पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने महाकुंभ मेले में बिक रहे ‘पवित्र जल’ की प्रामाणिकता और कीमत पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह साबित करना लगभग असंभव है कि यह जल वास्तव में संगम से लिया गया है या नहीं. उन्होंने बताया कि संगम जल प्राप्त करने की लागत लगभग शून्य है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति इसे छोटी बोतल में भरकर ले जा सकता है.

ये भी पढ़ें- MP में बिजनेस करना आसान, PM मोदी ने पेश की 18 नई पॉलिसी

मिनरल वॉटर की कीमतें

देश में मिनरल वॉटर की कीमतें की बात करें तो हिमालयन नैचुरल मिनरल वॉटर (माइल्ड एल्कलाइन) के 2 बोतलों के पैक की कीमत 125 रुपये है. बिसलेरी पैकेज्ड वॉटर 70 रुपये में और 1 लीटर बोतल 20 रुपये में मिलती है, जबकि 24 बोतलों का पैक 144 रुपये में आता है. एक्वाफिना पैकेज्ड वॉटर की कीमत 20 रुपये है. ओ’शन पीच & पैशन फ्रूट, मैंगो & पैशन फ्रूट और क्रिस्पी एप्पल फ्लेवर्ड वॉटर 64 रुपये में उपलब्ध हैं. कैच क्लियर लेमन & लाइम फ्लेवर्ड वॉटर (2 बोतलों का पैक)109 रुपये में आता है. कैच मिनरल वॉटर की कीमत 40 रुपये है.