Blinkit vs Instamart: 10 मिनट डिलीवरी का बादशाह कौन, किसने उड़ाई किसकी नींद

क्विक कॉमर्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. भारत में लोग अब जल्दी डिलीवरी चाहते हैं. ऐसे में दोनों कंपनियां अपनी सेवाओं को बढ़ा रही हैं. नए डार्क स्टोर बना रही हैं. दोनों कंपनियां नए शहरों में पहुंच रही हैं. ऐसे में आइए हम यह जानने की कोशिश करते है कि ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट में कौन इस मार्केट में डोमिनेट करते है.

10 मिनट डिलीवरी का बादशाह कौन Image Credit: Money 9

Blinkit vs Instamart: भारत में क्विक कॉमर्स सेक्टर किसी क्रांति से कम नहीं है. क्विक कॉमर्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. कई नई कंपनियां इस सेक्टर में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. उन्हें इससे सफलता भी मिलती दिखाई दे रही है. इस सेक्टर में दो बड़ी कंपनी ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट की धूम है. दोनों ने मार्केट अपनी एक अलग पहचान बना ली है. ऐसे में आइए हम यह जानने की कोशिश करते है कि ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट में कौन इस मार्केट में डोमिनेट करते है.

भारत में लोग अब जल्दी डिलीवरी चाहते हैं. ऐसे में दोनों कंपनियां अपनी सेवाओं को बढ़ा रही हैं. नए डार्क स्टोर बना रही हैं. दोनों कंपनियां नए शहरों में पहुंच रही हैं. साथ ही अपनी डार्क स्टोर को बेहतर कर रही हैं. ये देखना दिलचस्प है कि कौन सी कंपनी आगे निकलती है.

शेयर की कीमत

ज़ोमैटो (ब्लिंकिट की मालिक) के शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी बढ़कर 228.7 रुपये पर पहुंच गए. पिछले एक साल में इसके शेयर ने 34 फीसदी का फायदा दिया है. हालांकि पिछले एक महीने में 1.2 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं स्विगी (इंस्टामार्ट की मालिक) के शेयर 1.2 फीसदी बढ़कर 358.55 रुपये पर पहुंचे. लेकिन इस साल इसके शेयर में 35 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में सिर्फ 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

सामान की वैरायटी

जोमैटो ने साल 2022 में ब्लिंकिट को खरीदा था. ये 15 मिनट से कम में कई तरह का सामान पहुंचाती है. इसमें रोज का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट आदि शामिल है. वहीं स्विगी ने साल 2020 में इंस्टामार्ट शुरू की. ये किराने का सामान और घर की चीजें जल्दी पहुंचाती है.

फैक्टर्सजोमैटो (ब्लिंकिट)स्विगी (इंस्टामार्ट)
शेयर की कीमत228.7 रुपए (शुक्रवार को 2% की बढ़ोतरी)358.55 रुपए (शुक्रवार को 1.2% की बढ़ोतरी)
शेयर परफॉर्मेंस (1 साल)34% की बढ़ोतरी35% की गिरावट
शेयर परफॉर्मेंस (1 महीना)1.2% की गिरावट3% की बढ़ोतरी
अधिग्रहण2022 में ब्लिंकिट का अधिग्रहण2020 में इंस्टामार्ट की शुरुआत
ऑर्डर वैल्यू (Q3 FY25)7,798 करोड़ रुपए3,907 करोड़ रुपए
कमाई (Q3 FY25)1,399 करोड़ रुपए 5,765 करोड़ रुपए
कुल कमाई का प्रतिशतजोमैटो की कुल कमाई का 25.8%स्विगी की कुल कमाई का 14.4%
डार्क स्टोर्स की संख्या1,007 705
कितने शहरों में सर्विसलगभग 30 शहर84 शहर
Source: Trade Brains

बिक्री और कमाई

ब्लिंकिट ने Q3 FY 25 में 7,798 करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू हासिल किया. यह पिछले साल से 120 फीसदी ज्यादा है. पिछले तिमाही से 27 फीसदी बढ़ा है. इसका मतलब लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. इसकी कमाई 1,399 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल से 117 फीसदी ज्यादा है. ये ज़ोमैटो की कुल कमाई का 25.8 फीसदी है.

इंस्टामार्ट का ऑर्डर वैल्यू 3,907 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल से 88.1 फीसदी ज्यादा और पिछले तिमाही से 15.5 फीसदी बढ़ा है. इसकी कमाई 5,765 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल से 113.5 फीसदी ज्यादा है. ये स्विगी की कुल कमाई का 14.4 फीसदी है.

डार्क स्टोर

ब्लिंकिट के पास अभी 1,007 डार्क स्टोर हैं. साल 2025 के अंत तक इसे 2,000 करने का प्लान है. इससे डिलीवरी और तेज होगी. इंस्टामार्ट ने इस तिमाही में 96 नए डार्क स्टोर जोड़े. अब कुल 705 स्टोर हैं. इसका एरिया 2.45 मिलियन वर्ग फीट हो गया है. ये 84 शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित