BluSmart को एक और झटका, अब सरकारी प्रोजेक्ट से भी धोना पड़ सकता है हाथ; 2700 EVs के ऑर्डर पर लगी रोक
NHEV ने ब्लूस्मार्ट के साथ लगभग 2,700 इलेक्ट्रिक एसयूवी के ऑर्डर को रोक दिया है. ब्लूस्मार्ट के को-फाउंडर द्वारा कथित तौर पर पैसों का हेरफेर किया गया है. यहीं कारण है कि NHEV ने यह फैसला लिया है. NHEV ने सुझाव दिया है कि अगर पीएफसी और आईआरईडीए ब्लूस्मार्ट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हैं तो वे ब्लूस्मार्ट से इलेक्ट्रिक वाहन ले सकते हैं.

Blue Smart Controversy: ब्लूस्मार्ट की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिख रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग इलेक्ट्रिक वाहन (NHEV) ने ब्लूस्मार्ट के साथ लगभग 2,700 इलेक्ट्रिक एसयूवी के ऑर्डर को रोक दिया है. ब्लूस्मार्ट के को-फाउंडर द्वारा कथित तौर पर पैसों का हेरफेर किया गया है. यहीं कारण है कि NHEV ने यह फैसला लिया है. शुक्रवार को NHEV ने ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापकों द्वारा कथित घोटाले पर चर्चा करने के लिए बैठक की.
जोखिम भरा हो सकता है ऑर्डर
इस बैठक में NHEV ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में ब्लूस्मार्ट के साथ ऑर्डर देना जोखिम भरा हो सकता है. ब्लूस्मार्ट शुरू से ही NHEV के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल रहा है. इसलिए कंपनी की समस्याओं का तुरंत समाधान करना जरूरी है. अब NHEV ब्लूस्मार्ट के वित्तीय सहयोगियों, पीएफसी (पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन) और आईआरईडीए (इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) के साथ बैठक करेगा. इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा सके.
फ़ाइनेंसियल स्टेबल होने कि है जरूरत
NHEV ने सुझाव दिया है कि अगर पीएफसी और आईआरईडीए ब्लूस्मार्ट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हैं तो वे ब्लूस्मार्ट से इलेक्ट्रिक वाहन ले सकते हैं. साथ ही इन्हें एनएचईवी को पायलट प्रोजेक्ट के लिए दे सकते हैं. ब्लूस्मार्ट को वर्तमान जांच से फ्री होकर वित्तीय रूप से स्टेबल होने की जरूरत है. इससे वे अपना कर्ज चुका सकें. साथ ही एनएचईवी को वाहन आपूर्ति कर सकें.
ये है टारगेट
सरकार ने NHEV को साल 2027 तक भारतमाला और सागरमाला रास्तों पर 5,500KM के नेशनल हाइवे को ई-हाईवे में बदलने का टारगेट दिया है. इस पायलट प्रोजेक्ट में 2,700 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, 345 लग्जरी ई-बसें, 242 सड़क सहायता वाहन और सैकड़ों बैटरी स्वैपिंग कियोस्क व चार्जिंग स्टेशन शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट की लागत 6,500 करोड़ रुपये से अधिक है.
ये भी पढ़े: हर बाइक राइडर को इन 7 जरूरी मेंटेनेंस टिप्स का रखना चाहिए ध्यान, गाड़ी भागेगी मक्खन की तरह!
क्या है पूरा मामला?
BluSmart एक इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा कंपनी. इसने अपनी सर्विसेज अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं. इसका कारण SEBI द्वारा 15 अप्रैल को जारी एक आदेश है. इसमें Gensol Engineering के प्रमोटर्स पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. BluSmart के सह-संस्थापक अनमोल और पुनीत जग्गी Gensol से जुड़े थे. SEBI ने दोनों को डायरेक्टर पद से हटा दिया है. BluSmart ऐप पर बुकिंग बंद हो गई है.
क्या करती है NHEV
National Highway for Electric Vehicle (NHEV) भारत में इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने वाला एक संगठन है. यह Ministry of Commerce & Industry के तहत काम करता है. ये EV चार्जिंग स्टेशनों की सुविधा को आसान बनाने के लिए काम कर रहा है. NHEV ने जयपुर-दिल्ली-आगरा ई-हाईवे पर ग्रीन चार्जिंग स्टेशन बनाना शुरू किया है. इसमें रेस्तरां, बैंक, ATM जैसी सुविधाएं होंगी. गुरुग्राम में देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन भी NHEV ने बनाया है. इसमें 121 चार्जर हैं.
ये भी पढ़े: अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज
Latest Stories

सोना हफ्तेभर में 1800 रुपये महंगा, 24 कैरेट ने छुआ 98000 का रिकॉर्ड; इंटरनेशनल बाजार में भी धमाल

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का होगा मर्जर? 122 करोड़ के घोटाले के बाद ग्राहकों ने मांगा रिवाइवल प्लान

Delhivery-Ecom Express डील को CCI मंजूरी की दरकार, 1400 करोड़ के सौदे से सेक्टर में आएगा बूस्ट
