
गोल्ड पर बैंक ऑफ अमेरिका की आ गई चौंकाने वाली रिपोर्ट!
सोने के भाव लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. शुक्रवार को भी गोल्ड के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. अभी सोने का भाव 90 हजार से अधिक हो गया है, लेकिन अगर हम कहें कि सोने की कीमतों में अभी और तेजी की आशंका है, तो आप अपना माथा पकड़ लेंगे. लेकिन जनाब बात ही कुछ ऐसी ही है. असल में बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स ने 2025 के लिए सोने के भाव का टारगेट बढ़ा दिया है. अब कहां तक जाएगा सोना, अभी खरीदना चाहिए या नहीं, इसके अलावा गोल्ड की कीमतें पर HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता का क्या कहना है, जानेंगे सबकुछ आज के इस डिटेल रिपोर्ट में.
भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे अधिक सोने की खपत होती है. लोग शादियों से लेकर त्योहारों तक में गोल्ड की खरीदारी करते हैं. हाल के दिनों में अमेरिकी टैरिफ से होने वाले असर की आशंका ने कीमतों को सपोर्ट किया है.
More Videos

WITT 2025 में CEA अनंद नागेश्वरन ने बताया भारत कैसे बनेगा तीसरी बड़ी Economy?

इशुजू के प्रमोटर हिस्सेदारी की बिक्री की खबर, अशोक लीलैंड भी रेस में

WITT 2025: Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताया कि कैसे हो सकते हैं जीवन में सफल?
