‘मेक इन इंडिया’ के कायल हुए अभिषेक बच्चन, कहा 5-6 सालों में खूब हुई तरक्की, इन सेक्टर में करते हैं निवेश

एक इंटरव्यू के दौरान, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की खूब तारीफ की. उन्होंने मेक इन इंडिया पहल की भी तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 5-6 सालों में हमने खूब तरक्की की है.

मेक इन इंडिया Image Credit: @Money9live

Abhishek Bachchan on Make in India Project: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने तेजी से हो रहे भारत के विकास की तारीफ करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम को देखते हुए उन्होंने बताया कि ये देखकर एक नागरिक के तौर पर उन्हें काफी खुशी होती है. साथ ही बच्चन ने ‘Make in India’ पहल की भी खूब सराहना की. उन्होने कहा एक देश के तौर पर पिछले 5-6 सालों में हमने काफी तरक्की की है.

“मेक इन इंडिया करती है उत्साहित”

CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भारत की कहानी काफी प्रोत्साहित करती है. उन्होंने कहा, जो चीज मुझे वास्तव में खुश करती है और पिछले 5-6 साल से कर रही है वह है भारत की कहानी- भारत से आने वाली कंपनियां, भारत के लिए ही काम कर रही हैं.

मेक इन इंडिया की तारीफ करते हुए अभिषेक ने कहा कि वह उन्हें काफी उत्साहित करती है. उन्होंने कहा, “मेक इन इंडिया ऐसी चीज है जो मुझे वास्तव में उत्साहित करती है क्योंकि मुझे लगता है कि वे दिन जा चुके हैं जब हम खुद को कम योग्य समझते थे. हम जो भी कर रहे हैं, उसमें मार्केट लीडर हैं.”

इन सेक्टर में अभिषेक बच्चन ने किया है निवेश

दरअसल अभिषेक बच्चन पिछले कई सालों से काफी एक्टिव निवेशक हैं. उन्होंने रियल एस्टेट से लेकर बड़े पॉपुलर ब्रांड और स्पोर्ट्स टीम तक में निवेश किया हुआ है. भारत के अलावा बच्चन कई बाहरी कंपनियों में भी निवेश करते रहते हैं. इससे इतर वधम टी और नागिन हॉट सॉस जैसे कंज्यूमर ब्रॉन्ड्स में भी बच्चन बतौर निवेशक जुड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा कि यह नया जोश पिछले दशकों की सोच से उलट है. पढ़ाई के दौरान बीते समय को याद करते हुए बच्चन ने कहा, “वह एक ऐसा समय था जब हम सभी एक थॉट प्रोसेस में थे, तब मैं शायद युवा था. यूरोप और फिर अमेरिका जैसे देशों में पढ़ाई कर रहा था. उस वक्त आपको एक्सट्राऑर्डिनरी होने की जरूरत पड़ती थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब वैसा है.”