6100 करोड़ की लागत से BPCL इस राज्य में बनाएगा रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स, शेयर पर रखें नजर
BPCL ने कहा कि कंपनी 150 मेगावाट की क्षमता के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. उसने कहा कि परियोजना का कैपिटल एक्सपेंडिचर दो वर्षों में 756.45 करोड़ रुपये है. इस परियोजना का अनुमानित वार्षिक राजस्व 100 करोड़ रुपये है. जबकि स्वच्छ ऊर्जा में सालाना लगभग 400 मिलियन यूनिट का उत्पादन होता है.
सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत से आंध्र प्रदेश में ग्रीनफील्ड रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनाएगी. इसके लिए उसे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. BPCL ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें बोर्ड ने आंध्र प्रदेश के पूर्वी तट पर 6,100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ग्रीनफील्ड रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए प्री-प्रोजेक्ट को मंजूरी दी.
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि प्री-प्रोजेक्ट एक्टिविटी के लिए कई फेज में काम किए जाएंगे. शुरुआत में अध्ययन किया जाएगा. इसके बाद प्लांट बनाने के लिए जमीन की पहचान की जाएगी और अधिग्रहण होगा. फिर डिटेल्स में रिपोर्ट तैयार होगी. साथ ही प्लांट के निर्माण के बाद पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव का आकलन किया जाएगा. अंत में बेसिक डिजाइन जीनियरिंग पैकेज और फ्रंट-एंड इंजीनियरिंग डिजाइन का काम किया जाएगा.
सौर ऊर्जा नीलामी में मिली जीत
वहीं, एक अलग घोषणा में BPCL ने बताया है कि उसे NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) की रिवर्स नीलामी में सफलता मिली है, जिसमें पूरे भारत में 1,200 मेगावाट के आईएसटीएस (इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम) से जुड़े सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बोली लगाई गई थी. इस घोषणा से पता चलता है कि BPCL ने NTPC की नीलामी प्रक्रिया में सफलता प्राप्त की है और अब वह पूरे भारत में सौर ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-टिकट होने के बावजूद यात्रीयों को फ्लाइट में बैठने से रोका, अब Akasa Air पर चला DGCA का डंडा
उछाल के साथ बंद हुआ शेयर
BPCL ने कहा कि कंपनी 150 मेगावाट की क्षमता के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. उसने कहा कि परियोजना का कैपिटल एक्सपेंडिचर दो वर्षों में 756.45 करोड़ रुपये है. इस परियोजना का अनुमानित वार्षिक राजस्व 100 करोड़ रुपये है. जबकि स्वच्छ ऊर्जा में सालाना लगभग 400 मिलियन यूनिट का उत्पादन होता है. कंपनी ने कहा कि यह उपलब्धि अक्षय ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने और भारत के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में योगदान देने के लिए बीपीसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. वहीं, बीपीसीएल का शेयर 24 दिसंबर को 0.85 फीसदी के उछाल के साथ 291.55 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में रेलवे ने बनाई टेंट सिटी, जानें क्या होगा किराया और कब से कर सकेंगे बुक