Swiggy पर ब्रोकिंग ग्रुप ने दिया बड़ा टारगेट, निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

स्विगी के शेयर में लगातार उठापटक देखने को मिल रही है. इसके शेयर ने अपना 617 का ऑल टाइम हाई टच किया. उसके बाद से लगभग 50 पर करेक्ट हुआ था. हालांकि, उसके बाद से थोड़ी रिकवरी इसके शेयर में देखने को मिल रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि स्विगी के शेयर में आखिर यह उठापठक क्यों आई. इस सवाल का जवाब जानने के लिए आज हम इस वीडियो में एक्सपर्ट से बात करेंगे. आज हम सबसे पहले एक नई अपडेट के बारे में जानेंगे, जो स्विगी से जुड़ी है और अभी-अभी आया है .

दरअसल, क्विक कॉमर्स एवं फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने देश के 100 से ज्यादा शहरों में 10 मिनट के अंदर सामान की डिलीवरी करने का ऐलान किया है. अब इसका विस्तार टियर टू और टियर थ्री शहरों में हो रहा है. फिलहाल की बात करें तो कंपनी का फोकस भी टियर टू और टियर थ्री शहरों में है, जिसमें रायपुर, सिलीगुड़ी और जोधपुर जैसे छोटे शहर शामिल हैं.