BSNL दे रहा है 110 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉल और डेटा, जानिए क्या है इस पैक की खासियत
बीएसएनएल ने एक बार फिर से अपना सस्ता पैक मार्केट में लॉन्च किया है. इसके जरिए बीएसएनएल ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. इस रिचार्ज में आपको अनलिमिटेड कॉल, डेटा और एसएमएस जैसी कई सुविधाएं मिलने वाली हैं.
प्राइवेट दूरसंचार कंपनियां (जैसे Vi, Airtel और Jio) ने अपने रिचार्ज दरों में वृद्धि की है, जिसकी वजह से बीएसएनएल के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जुलाई 2024 में, 29 लाख से अधिक ग्राहकों ने महंगे होते दामों से परेशान होकर बीएसएनएल को अपना लिया है. कंपनी भी ग्राहकों को निराश नहीं करना चाहती और 108 रुपये में एक शानदार प्लान पेश किया है, जिसमें कॉल और डेटा दोनों मिल रहे हैं.
बीएसएनएल का नया 108 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने मात्र 108 रुपये की कीमत में एक नया प्लान लॉन्च किया है, जो अपने यूजर्स को कई तरह के लाभ दे रहा है. इस 108 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है. इस रिचार्ज में आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं. इसमें 28 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा मिल रहा है. साथ ही 28 दिनों के लिए 500 एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है.
क्या है बीएसएनएल की एफआरसी 108 स्कीम?
108 रुपये वाला प्लान एक फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC) है, जिसे खास तौर पर नए ग्राहकों के लिए बनाया गया है. जब नए यूजर्स बीएसएनएल सिम कार्ड खरीदते हैं, तो उन्हें इसे 108 रुपये के रिचार्ज के साथ एक्टिवेट करना होता है, जिससे पहले 28 दिनों के लिए प्लान के सभी लाभ अनलॉक हो जाते हैं.
प्रतिद्वंदियों पर बीएसएनएल ने बनाई बढ़त
बीएसएनएल, जियो, एयरटेल और वीआई जैसे प्राइवेट प्लेयर्स की तुलना में अधिक किफायती एक महीने की स्कीम प्रदान कर रहा है. इस वजह से बीएसएनएल के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. लोग कम लागत में बेहतर विकल्प तलाश रहे हैं, और इस मामले में बीएसएनएल उनकी उम्मीदों पर खरा उतर रहा है. जैसे-जैसे जियो, एयरटेल और वीआई जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज की कीमतें बढ़ा रही हैं, किफायती विकल्पों की तलाश करने वाले यूजर्स के लिए बीएसएनएल एक बेहतर विकल्प बनता जा रहा है.