BSNL के इस प्‍लान से छूटे Jio, Airtel के पसीने, 2GB डेली डाटा और 45 दिन की वैलिडिटी सिर्फ इतने में

बीएसएनएल एक के बाद एक लगातार नए प्लान लॉन्च कर रही है. अब इसने एक और शानदार प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल अपने यूजरों को कई प्रकार के प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स प्रदान करता है, जिनमें मुफ्त कॉलिंग, डेटा, एसएमएस और अन्य आकर्षक ऑफर शामिल हैं.

बीएसएनएल ने एक और शानदार प्लान लॉन्च किया है Image Credit: Avishek Das/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

जब से निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, तब से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की खूब मौज हो रही है. कंपनी एक के बाद एक लगातार नए प्लान पेश कर रही है और ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है. जुलाई से कंपनी ने कई आकर्षक प्लान पेश किए हैं और अब इसने एक और शानदार प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियां बटोर रही है, चाहे वह अपने प्लान्स की वजह से हो या 4जी-5जी नेटवर्क की वजह से.

बीएसएनएल अपने यूजर्स को कई प्रकार के प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स प्रदान करता है, जिनमें मुफ्त कॉलिंग, डेटा, एसएमएस और अन्य आकर्षक ऑफर शामिल हैं. आमतौर पर जियो, एयरटेल और वीआई जैसे इसके प्रतिद्वंदी अपने छोटे रिचार्ज प्लान्स के लिए केवल 28 दिनों की वैधता देते हैं, लेकिन बीएसएनएल ने केवल 250 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में 45 दिनों की वैधता देकर सबको पीछे छोड़ दिया है.

इस किफायती ऑफर की वजह से उसने जियो, एयरटेल और वीआई को चुनौती दी है. ऐसे में अब इन कंपनियों पर भी दबाव बढ़ गया है. बीएसएनएल सिम का उपयोग करने वालों के लिए, यह नया रिचार्ज प्लान एक शानदार सौदा हो सकता है. तो चलिए, कंपनी के इस किफायती और आकर्षक प्लान के बारे में आपको बताते हैं.

क्या है इस प्लान की खासियत

बीएसएनएल ने 249 रुपये का एक किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर्स को कम कीमत पर कई फायदे मिलते हैं, जिनके लिए दूसरी कंपनियां अक्सर ज्यादा पैसे चार्ज करती हैं. इस प्लान में बीएसएनएल पूरे 45 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दे रही है. इसके अलावा, यूजरों को रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं.

डेटा के मामले में भी यह शानदार है, इसमें हर दिन 2GB डेटा मिलता है. बीएसएनएल लगातार अपने नेटवर्क के विस्तार पर जोर दे रही है और कंपनी ने लद्दाख और उसके पड़ोसी सीमावर्ती क्षेत्रों में 20 नए अपग्रेड किए गए 4जी टावर लगाए हैं.