BSNL में 19,000 कर्मचारियों की नौकरी से हो सकती है छुट्टी, कंपनी ने सरकार से मांगी VRS की मंजूरी
साल 2022 में, केंद्र ने BSNL और MTNL के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये की राशि के दूसरे रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी, जिसमें बैलेंस शीट को कम करना, पूंजीगत व्यय और समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया का निपटान करना शामिल था. इसके बाद साल 2023 में, 4 जी और 5 जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए कैबिनेट द्वारा एक और 89,000 करोड़ रुपये की रिवाइवल योजना को मंजूरी दी गई.
सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने कर्मचारियों की संख्या कम करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए वह VRS स्कीम लाएगी. यानी कंपनी अपने कर्मचारियों को समय से पहले ही रिटायरमेंट दे देगी. खास बात यह है कि इसके लिए दूरसंचार विभाग (DOT) BSNL में दूसरी VRS लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय की मंजूरी मांगेगा. अगर वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिल जाती है, तो BSNL अपने कर्मचारियों की संख्या में 35 फीसदी तक की कटौती कर सकती है. कहा जा रहा है कि बैलेंस शीट में सुधार करने के लिए BSNL इस तरह की तैयारी कर रही है.
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने वित्त मंत्रालय से 15,000 करोड़ रुपये की मांग की है. साथ ही उसने कर्मचारियों की संख्या में 18,000 से 19,000 तक कटौती करने का प्रस्ताव भी भेजा है, ताकि बैलेंस शीट को सही किया जा सके. ऐसे वर्तमान में BSNLअपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए लगभग हर साल 7,500 करोड़ रुपये खर्च करती है, जो उसके रेवेन्यू का लगभग 38 फीसदी होता है. लेकिन अब कंपनी इसे खर्च को घटाकर 5,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष करना चाहती है.
क्या कहते हैं सरकारी अधिकारी
BSNLने संचार मंत्रालय के कहने पर कर्मचारियों की संख्या में कटौती का प्रस्ताव रखा है, जिसे वित्त मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी. वहीं, सोमवार को, BSNL बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के वेतन बिल को कम करने के लिए VRS स्कीम को मंजूरी दे दी. बड़ी बात यह है कि कंपनी ने VRS स्कीम को ऐसे समय में मंजूरी दी है, जब वह राष्ट्रीय स्तर पर 4जी सेवाएं शुरू कर रहा है. हालांकि, BSNL के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि VRS योजना पर अभी भी आंतरिक रूप से चर्चा की जा रही है. अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें- VIL शेयरों पर बड़ा अपडेट! Vodafone ने चुकाया 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज, जानिए क्या बदला
BSNL का रेवेन्यू 21,302 करोड़ रुपये रहा
वित्त वर्ष 2024 में BSNL का रेवेन्यू 21,302 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में मामूली रूप से बढ़ा है. इसके कर्मचारियों में 30,000 से अधिक गैर-कार्यकारी और 25,000 कार्यकारी शामिल हैं. 2019 में, सरकार ने 69,000 करोड़ रुपये की मेगा पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दी थी, जिसमें BSNL और महानगर टेलीफोन निगम (MTNL) के कर्मचारियों के लिए एक प्रारंभिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम शुरू करना शामिल था, जिसमें 93,000 से अधिक कर्मचारियों ने अलगाव योजना का विकल्प चुना था. VRS का अनुग्रह घटक पेंशन, ग्रेच्युटी और कम्यूटेशन की लागत के लिए लगभग 17,500 करोड़ रुपये था. MTNL केवल दिल्ली और मुंबई में काम करता है और इसके मोबाइल नेटवर्क का प्रबंधन BSNL द्वारा किया जाता है.
ये भी पढ़ें- JSW Energy ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में की सबसे बड़ी डील, O2 Power के अधिग्रहण का लिया फैसला