Budget 2025: बुलेट ट्रेन, कवच और अमृत स्टेशन पर रहेगा फोकस, बढ़ेगा 20% खर्च !

आगामी बजट 2025 में रेलवे को लेकर बड़े ऐलान हो सकता हैं. सरकार बजट में Bullet train, वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक बनाने पर फोकस करेगी.

रेलवे विभाग को बजट से उम्मीद Image Credit:

Budget 2025-26: एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में रेलवे से जुड़े बड़े ऐलानों की उम्मीद की जा रही है. आगामी रेल बजट में रेलवे के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) में बढ़ोतरी पर अहम फोकस की उम्मीद है. इसके तहत सरकार कैपेक्स में 15 से 20% तक की बढ़ोतरी कर सकती है. इसके जरिए सरकार का ध्यान रेलवे के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने पर होगा. यदि कैपेक्स में यह बढ़ोतरी होती है, तो रेलवे का कुल पूंजीगत व्यय मौजूदा 2.65 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है.

बुलेट-वंदे भारत पर रहेगा फोकस

इस बजट में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (Bullet train project) को तेजी से पूरा करने के लिए बजट में अतिरिक्त धनराशि आवंटित की जा सकती है. इसके अलावा, सरकार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का भी ऐलान कर सकती है. साथ ही, उन स्टेशनों के नामों की घोषणा की जा सकती है जिन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक बनाया जाएगा.

इन क्षेत्रों में खर्च पर रहेगा जोर

रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-25 में 2.65 लाख करोड़ रुपये के कैपेक्स का लगभग 80% खर्च कर लिया है. रेलवे का यह खर्च नेटवर्क को विस्तार देने, उसे आधुनिक बनाने, अधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशनों का विस्तार करने और प्लेटफॉर्म पर नई तकनीकी सुविधाओं को बढ़ाने पर केंद्रित था. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटी को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जा चुका है और इस वित्त वर्ष का कैपेक्स लक्ष्य समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

ऐसे में आगामी बजट में अनुमान लगाया जा रहा है कि, सरकार अपना ध्यान नए रेलवे ट्रैक बिछाने, मौजूदा ट्रैकों के एडवांसमेंट और रोलिंग स्टॉक (लोकोमोटिव, डिब्बे और वैगन) की खरीद पर होगा. इसके अलावा ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन ट्रेन की स्पीड को बढ़ाने के लिए 21000 करोड़ रुपये का खर्च करेगी.

यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान

इस बजट में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी बड़े कदम उठाए जाने की उम्मीद है. पूरे रेल नेटवर्क में “कवच सिस्टम” लागू करने पर जोर दिया जाएगा. कवच सिस्टम एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है, जो रेल हादसों को रोकने में सहायक है. यह तकनीक ट्रेनों की टक्कर और पटरी से उतरने जैसी घटनाओं को रोकने में मदद करती है. आगामी बजट में रेलवे के इन बड़े प्रावधानों से न केवल रेलवे का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिलेगा.