अगर 15 लाख है कमाई और सरकार ने दी टैक्स में छूट, जानें कितनी होगी बचत
बजट 2025 पर सभी देशवासियों की निगाहें टिकी हुई है, ज्यादातर आम जनता सरकार से टैक्स में राहत की उम्मीद कर रही है. माना जा रहा है कि इस बार 15 लाख तक की कमाई पर छूट दी जा सकती है, ऐसे में अगर आपकी भी इनकम इतनी है तो टैक्स में राहत मिलने से आपको क्या होगा फायदा, आइए जानते हैं.
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश होने वाले 2025 के बजट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. खासतौर पर मिडिल क्लास, क्योंकि वे सरकार से टैक्स छूट की उम्मीद कर रहे हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार 15 लाख रुपये तक कमाने वालों के लिए इनकम टैक्स में राहत देने पर विचार कर रही है. यह कदम मध्यम वर्ग को राहत देने और उपभोग बढ़ाने के मकसद से की जा रही है. इसका लाभ करोड़ों टैक्सपेयर्स को मिल सकता है. ऐसे में अगर आपकी भी कमाई 15 लाख रुपये सालाना है तो, टैक्स में छूट देने से आपको कितना फायदा होगा और कितनी रकम आप बचा सकेंगे, इसका पूरा गणित चार्टर्ड अकाउंटेंट और इकोनॉमिस्ट शरद कोहली ने मनी9 के शो में समझाया.
लोगों की बढ़ेगी खर्च की क्षमता
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाला बजट 2025-26 उन लोगों के लिए बड़ी टैक्स राहत ला सकता है जो सालाना 15 लाख रुपये तक कमाते हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस कदम से लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी और शहरी क्षेत्रों में उपभोग बढ़ेगा. इस बारे में टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली का कहना है कि सरकार का 15 लाख तक की सीमा में पूरी तरह से टैक्स छूट देना मुमकिन नहीं लगता है, लेकिन नये टैक्स रिजीम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है, जिससे सैलरीड क्लास को राहत मिलेगी और उनकी टेक होम सैलरी बढ़ जाएगी, यानी ऐसे लोग ज्यादा बचत कर पाएंगे.
टैक्स छूट मिलने पर क्या हाथ में ज्यादा आएगी सैलरी?
एक ऐसा शख़्स जिसकी कमाई ₹15 लाख सालाना है और सरकार अगर टैक्स में छूट देती है तो क्या उसके हाथ में ज्यादा पैसे सैलरी आएगी, इस बारे में टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली ने कहा कि न्यू रीज़ीम में अगर टैक्स लगता है और आपकी मंथली सैलरी ₹125000 है तो इस पर ₹10833 टैक्स कटेगा यानी आपकी नेट सैलरी 1,14,167 रुपये होगी. वहीं अगर इसमें टैक्स में छूट मिलती है तो आपका पूरी ₹125000 सैलरी मिलेगी. अगर हम ओल्ड टैक्स रीज़ीम में जाते हैं तो उसमें इतनी ही सैलरी पर 17,550 रुपये लगेगी और आपकी टेक होम सैलरी 1,07,450 रुपये होगी. वहीं अगर टैक्स नहीं लगता है तो हाथ में आने वाली सैलरी पूरी मिलेगी.
न्यू और ओल्ड टैक्स रिजीम से कितना पड़ेगा अंतर?
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि न्यू टैक्स रीज़ीम में जो स्टैंडर्ड डिडक्शन होती है वो ₹75000 है, जबकि ओल्ड टैक्स रीज़ीम में आपको स्टैंडर्ड डिडक्शन ₹50000 मिलती है. ऐसे में एक तो ₹25000 का आपको सीधा-सीधा अंतर दिखेगा. जब आप ओल्ड टैक्स रीज़ीम में जाते हैं तो भले ही आप डेढ़ लाख रुपये ETC के माध्यम से बचा लेते हैं तो आपकी जो नेट टैक्सेबल हो गई वो डेढ़ लाख रुपये रह जाती है, लेकिन न्यू टैक्स रीज़ीम में 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं होता है, इसके बाद इसमें 5%, 10%, 15% और 20% तक स्लैब्स के हिसाब से टैक्स लगता है. इसमें स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाया गया है और न्यू टैक्स रीज़ीम में आपका टैक्स कम लगता है.