बडवाइजर बीयर बनाने वाली कंपनी हजारों नौकरियों में करेगी कटौती, चीन को सबसे ज्यादा नुकसान
बीयर बनाने वाली कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने वाली है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव चीन पर पड़ेगा. इससे पहले, कंपनी ने 2024 में 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. वर्तमान में, कंपनी बदलाव के दौर से गुजर रही है, और चीन में नए प्रमुख यानजून चेंग अप्रैल में पदभार संभालेंगे. पिछले साल, कंपनी के प्रॉफिट में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
Budweiser Layoffs: मशहूर अमेरिकी बीयर ब्रांड बडवाइजर ब्रूइंग कंपनी हजारों नौकरियों में कटौती करने वाली है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बडवाइजर ब्रूइंग कंपनी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपने खर्चों को कम करने के लिए इस साल हजारों नौकरियों में कटौती करेगी. यह फैसला कंपनी ने ऑपरेशनल कॉस्ट में 15 फीसदी की कमी करने के लिए लिया है. कंपनी की बीयर की मांग में चीन में बड़ी गिरावट आई है. इस कटौती का असर सबसे ज्यादा चीन पर पड़ेगा, क्योंकि बडवाइजर के 80 फीसदी से अधिक कर्मचारी चीन में हैं.
2024 में भी की थी कटौती
यह पहला मौका नहीं है जब बडवाइजर कटौती करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 2024 में अपने 25,000 कर्मचारियों में से 4,000 (16%) को नौकरी से निकाल दिया था. इससे पहले भी वह अपने कर्मचारियों की संख्या में लगातार कटौती कर रही थी. 2017 में जहां कंपनी में 30,000 से अधिक लोग काम करते थे, वहीं 2023 के अंत तक इसमें 20 फीसदी की कमी आई.
16 मिलियन डॉलर का घाटा
चीन में आर्थिक मंदी की आशंका के कारण उपभोक्ता खर्च करने से हिचकिचा रहे हैं. इससे बडवाइजर जैसी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. पिछले साल कंपनी के मुनाफे में 15 फीसदी की गिरावट आई, वहीं राजस्व में 9 फीसदी की कमी दर्ज की गई.
चौथी तिमाही में कंपनी ने 16 मिलियन डॉलर का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो विश्लेषकों के 6.72 मिलियन डॉलर के मुनाफे के अनुमान से काफी कम था. चीन में अन्य बीयर कंपनियों जैसे कार्ल्सबर्ग को भी इसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: बेहद खर्चीला है मस्क का Starlink, क्या भारत में दे पाएगा सस्ता प्लान
बदलाव के दौर से गुजर रही कंपनी
बडवाइजर चीन में अपनी छवि सुधारने और कानूनी मुद्दों से निपटने के बदलाव के दौर से गुजर रही है. बडवाइजर एपीएसी ने कंपनी में 29 वर्षों के अनुभवी यानजून चेंग को जेन क्रैप्स का स्थान लेने के लिए नियुक्त किया है, जो सात वर्षों के बाद अप्रैल में पद छोड़ देंगे. चेंग को कंपनी को कई चुनौतियों से उबारना होगा, जिसमें चीनी बाजार में इसकी गिरती साख भी शामिल है.
पिछले साल हांगकांग के उपभोक्ता परिषद की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर चीन में कंपनी के एक ब्रांड में वोमिटोक्सिन पाया गया था, जो कुछ समय के लिए दस्त और सिरदर्द का कारण बन सकता है. चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बडवाइजर ने विज्ञापन कानूनों का बार-बार उल्लंघन किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, मई 2021 से अब तक समूह पर कुल 1.4 मिलियन युआन ($194,000) का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी के नए प्रमुख यानजून चेंग के सामने इन मुद्दों से निपटने और कंपनी की छवि फिर से सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.