ये हैं भारत के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स, लाखों यात्री हर रोज भरते हैं उड़ान

भारत में लोग यात्रा करने में काफी आगे रहते हैं. बात ट्रेन की हो या प्लेन की, हर जगह पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होती है. इस खबर में हम आपको भारत के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले एयरपोर्ट के बारे में बताएंगे.

भारत के व्यस्त एयरपोर्ट Image Credit: @GettyImages

भारत के लोग बहुत ज्यादा सफर करते हैं. यही कारण है कि दुनिया के बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक भारत में है. इसके अलावा एयरपोर्ट की संख्या और उसमें ट्रैवल करने वाले लोगों के आंकड़े भी अपने आप में काफी बड़ा दृश्य पेश करते हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में हवाई यात्रियों की संख्या में पिछले साल के मुताबिक 15 फीसदी की उछाल देखी गई है. फोर्ब्स के अनुसार, भारत दुनिया के सबसे ज्यादा व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में आता है. इस खबर में हम आपको भारत के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले एयरपोर्ट की एक सूची पेश करेंगे.

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को सेवा प्रदान करता है. यह 2009 से यात्री और गुड्स के आने-जाने के लिए भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा रहा है. यह यात्रियों की संख्या के आधार पर ये भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. वहां बैठने की क्षमता के हिसाब से दूसरा सबसे अधिक व्यस्त अड्डा है. वित्त वर्ष 2023-24 में यहां पर 73,673,708 यात्रियों ने यात्रा की है.

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई

मुंबई में स्थित ये हवाई अड्डा सभी छह महाद्वीपों के लिए उड़ानें प्रदान करता है. इसका संचालन मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से किया जाता है जो अडानी इंटरप्राइजेज और भारतीय प्राधिकरण के बीच एक संयुक्त उद्यम है. मूल रूप से इसका नाम सहारा एयरपोर्ट था जिसे 1999 में बदल दिया गया. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान इस एयरपोर्ट से 52,820,754 यात्रियों ने उड़ान भरी है.

केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु

बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा हवाई अड्डा भारत के तीसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के रूप में शामिल है. इसका नाम बैंगलोर के संस्थापक केम्पे गौड़ा के नाम पर रखा गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में बेंगलुरू के इस एयरपोर्ट से 37,528,533 यात्रियों ने यात्रा की है.

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद

हैदराबाद, तेलंगाना में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा व्यस्तता के मामले में चौथे स्थान पर आता है. क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है जो 5,500 एकड़ में फैला हुआ है. हैदराबाद के इस एयरपोर्ट पर वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 25,042,282 यात्रियों ने उड़ान भरी है.

चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, चेन्नई

चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शहर के केंद्र से लगभग 21 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह यात्री यातायात और विमान आवगमन के लिए भारत का पांचवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और अंतर्राष्ट्रीय यातायात के लिए तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान इस एयरपोर्ट से 21,207,262 यात्रियों ने यात्रा की है.