Delhivery से लेकर Bharat Photon, 2 लाख रुपये से कम में मिल जाएंगी इन कंपनियों की फ्रेंचाइजी
फ्रेंचाइजी लेनी है लेकिन निवेश के लिए पैसा कम है. ऐसे में आपको यहां ऐसी फ्रेंचाइजी डील्स के बारे में बताएंगे जिनमें 2 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च नहीं आएगा. चलिए आपको कुछ ऐसी ही फ्रेंचाइजी आईडियाज के बारे में बताते हैं...
बिजनेस अपॉर्चुनिटी तलाशने वालों के लिए फंड, पैसा या कैपिटल एक बड़ी चुनौती हो सकती है. कई बार पैसों की कमी की वजह से बिजनेस स्टार्ट ही नहीं हो पाता. बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेना मतलब बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत चाहिए होती है. यहां हम आपको 5 ऐसी फ्रेंचाइजी के बारे में बताएंगे जिसमें आपको 2 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश नहीं करना होगा. चलिए जानते हैं…
Coppergate Consultants
2007 में शुरू हुई कोपरगेट कंसल्टेंट्स मुंबई बेस्ड एक एग्जीक्यूटिव सर्च और स्टाफिंग फर्म है. कंपनी IT और Non-IT इंडस्ट्रीज में 900 से ज्यादा कॉर्पोरेट्स के साथ काम कर चुकी है.
फ्रेंचाइज इंडिया के मुताबिक, इसमें 50,000 से 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा. 100 से 300 वर्ग फीट की जगह लगेगी और 1.50 लाख का रिफंडेबल डिपॉजिट जमा करना होगा. इसके साथ ही रॉयल्टी/कमीशन 20% देना होगा.
अगर आप HR या रिक्रूटमेंट सर्विसेज में रुचि रखते हैं, तो यह फ्रेंचाइजी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Edu Jeo
एजु जियो यह पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए कोर्सेस की सुविधा देती है. इनके कोर्सेस में एंटरप्रेन्योरशिप, IT, स्किल एनहांसमेंट और लैंग्वेज ट्रेनिंग शामिल हैं. फ्रेंचाइजी इंडिया के मुताबिक, इसमें 50,000 – 2 लाख का निवेश करना होगा. 10000 की फ्रेंचाइजी फीस देनी होगी, 10% का रॉयल्टी/कमीशन देना होगा.
यह एजुकेशन इंडस्ट्री में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए किफायती और आसान शुरुआत का मौका हो सकता है.
SPELLING BEE
यह अंग्रेजी भाषा से जुड़ा एक एजुकेशन कॉम्पिटिशन है, जो बच्चों की भाषा की स्किल को सुधारने में मदद करता है. यह कॉम्पिटिशन विदेशों में बहुत लोकप्रिय है और भारत में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. फ्रेंचाइजी इंडिया के मुताबिक, इसमें 50,000 – 2 लाख का निवेश करना होगा. 1 लाख की फ्रेंचाइजी फीस और 40% रॉयल्टी/कमीशन देना होगा.
बच्चों के एजुकेशन और कोचिंग से जुड़े लोग इस फ्रेंचाइजी को लेकर अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं.
Delhivery
Delhivery भारत की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी है, इसकी 18,700+ पिन कोड्स तक पहुंच हैं. यह 99.5% आबादी को कवर करती है और सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के साथ पार्टनर है. फ्रेंचाइजी इंडिया के मुताबिक, इसमें 10,000 – 50,000 का निवेश करना होगा. 50,000 की फ्रेंचाइजी फीस देनी होगी.
कम निवेश और बड़े नेटवर्क के साथ यह फ्रेंचाइजी लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सर्विस में रुचि रखने वालों के लिए बढ़िया मौका है.
Agilus Diagnostics
यह भारत की सबसे बड़ी NABL मान्यता प्राप्त डायग्नोस्टिक्स नेटवर्क है. यह 25 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में 1,000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में फैली हुई है. फ्रेंचाइजी इंडिया के मुताबिक, इसमें 10,000 – 50,000 तक का निवेश करना होगा. 25,000 फ्रेंचाइजी फीस देनी होगी.
मेडिकल और डायग्नोस्टिक इंडस्ट्री में रुचि रखने वाले इस फ्रेंचाइजी के जरिए कम निवेश में शुरुआत कर सकते हैं.
Bharat Photon
एक और फ्रेंचाइजी के बारे में बताते हैं. भारत फोटॉन जो 1983 से भारत में सैनिटरी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में आगे है. कंपनी ऑटोमेशन सॉल्यूशंस जैसे सेंसर टैप्स, हैंड ड्रायर्स और अन्य सैनिटरी उत्पाद बनाती है. फ्रेंचाइजी इंडिया के मुताबिक, इसमें 10,000 – 50,000 तक का निवेश करना होगा. 500 से 1,200 वर्ग फीट की जगह लेनी होगी.
टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सैनिटरी उत्पादों के क्षेत्र में यह फ्रेंचाइजी बेहतर रिटर्न का मौका दे सकती है.