नोएडा में यहां मिल रही एक बोतल शराब पर एक फ्री, खरीदने को उमड़ी शौकीनों की भीड़
31 मार्च को एक्साइज डिपार्टमेंट का वित्तीय वर्ष समाप्त होता है. इससे पहले, शराब की दुकानों को अपना पुराना स्टॉक निकालना होगा. यदि 31 मार्च से पहले उनका पुराना स्टॉक नहीं बिकता, तो उसे या तो जमा कराना होगा या उसकी बिक्री पर रोक लग जाएगी. इसी वजह से दुकान वाले अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए एक पर एक बोतल फ्री दे रहे हैं. ऐसे में, शराब के शौकीनों के लिए यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है.

Liquor buy one get one offer: कुछ साल पहले दिल्ली में शराब की एक बोतल पर एक फ्री ऑफर दिया गया था, हालांकि यह स्कीम जल्द ही बंद हो गई थी. अब यह स्कीम फिर से शुरू हुई है, लेकिन दिल्ली में नहीं, बल्कि नोएडा में. अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए दुकानों की ओर से यह ऑफर दिया जा रहा है. दुकानदारों को अपना पुराना स्टॉक 31 मार्च 2025 से पहले निकालना है, जिसको लेकर यह ऑफर पेश किया गया है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है और 31 मार्च के बाद उपलब्ध नहीं होगा. साथ ही, यह केवल कुछ चुनिंदा ठेकों पर ही लागू है. आइए जानते हैं कि यह ऑफर कहां मिल रहा है.
31 मार्च तक है ऑफर का मौका
अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास बहुत कम समय बचा है. यह ऑफर केवल 31 मार्च 2025 तक ही मान्य है. अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक यह ऑफर क्यों शुरू किया गया. दरअसल, 31 मार्च को उत्तर प्रदेश एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है.
यदि किसी ठेकेदार के पास बचा हुआ स्टॉक 31 मार्च की रात 12 बजे तक नहीं बिकता, तो उसे या तो सरकारी खाते में जमा कराना होगा या उसकी बिक्री पर प्रतिबंध लग जाएगा. इसी कारण ठेकेदार पुराना स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने के लिए यह ऑफर दे रहे हैं, और लोग तेजी से इसका फायदा उठाने के लिए उमड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बलिया बन रहा है एक्सप्रेसवे जंक्शन, दिल्ली-कोलकाता-MP नहीं रहेगा दूर; घट जाएगा इतने घंटे का रास्ता
ठेकों पर भारी भीड़
एक पर एक बोतल फ्री ऑफर केवल कुछ चुनिंदा ठेकों पर ही उपलब्ध है, और इसे पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-18 सहित कई अन्य ठेकों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. कई ग्राहक सिर्फ एक या दो बोतल ही नहीं, बल्कि पूरी पेटियां खरीदते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले, दिल्ली में भी इसी तरह के ऑफर का फायदा लोगों ने उठाया था. नोएडा में यह ऑफर केवल कुछ विशेष शराब की दुकानों पर ही मिल रहा है. एक्साइज विभाग के अनुसार, यह पूरी तरह से ठेकेदारों का व्यक्तिगत निर्णय है, जिससे वे अपना पुराना स्टॉक जल्द से जल्द खत्म कर सकें.
चेतावनी: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. मनी9 लाइव किसी भी तरह के नशा की सामग्री को प्रमोट नहीं करता है. यहां केवल जानकारी दी गई है.
Latest Stories

9 साल बाद सरकार ने बंद की Gold Monetisation Scheme, जानें क्या बताई वजह?

डॉलर का गुरूर तोड़ने चले रुपये पर भारी पड़ा आयातकों का दबाव, 9 दिन से जारी मजबूती का रुख टूटा

Gold Rate Today: चौथे दिन गिरा सोने का भाव, चांदी का रंग भी पड़ा फीका, जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट?
