केनरा बैंक को RBI से बड़ी मंजूरी, लाएगा इन 2 कंपनियों का IPO, बेचेगा इतनी हिस्सेदारी
केनरा बैंक ने 5 दिसंबर को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 दिसंबर 2024 को अपने लेटर के जरिए हमारे बैंक को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दी है.

केनरा बैंक को RBI ने दी इस काम के लिए मंजूरी.
Image Credit: Tv9 Bharatvarsh
केनरा बैंक को जीवन बीमा और म्यूचुअल फंड उपक्रमों में बैंक की हिस्सेदारी बेचने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है. केनरा बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. केनरा बैंक ने 5 दिसंबर को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 दिसंबर 2024 को अपने लेटर के जरिए हमारे बैंक को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी क्रमश 13 फीसदी और 14.5 फीसदी इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए बेचने की मंजूरी दे दी है.
Latest Stories

दुनिया में किसके पास है सबसे ज्यादा सोना, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान; लोगों ने भर भर कर है रखा

अब 7 दिनों में मिल जाएगा GST रजिस्ट्रेशन, देने होंगे केवल ये दस्तावेज; जानें नए नियम

Gensol की BluSmart सर्विस बंद होने से बेरोजगार हुए 10000 ड्राइवर्स, पूरी नहीं हुई ये 4 मांगे तो करेंगे विरोध प्रदर्शन
