CATL ने पेश की अपनी नई EV बैटरी, एक बार फुल चार्ज में दिल्ली से पहुंचा देगी पटना
दुनिया की सबसे बड़ी लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी CATL ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी टेक्नोलॉजी पेश की है, जो फास्ट चार्जिंग और लंबी ड्राइविंग रेंज के मामले में गेम-चेंजर साबित हो सकती है. ये केवल पांच मिनट के चार्ज पर आपको दिल्ली से मनाली पहुंचा देगी.
CATL EV Battery: दुनिया की सबसे बड़ी लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी CATL ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बैटरी टेक्नोलॉजी पेश की है. चीन के शंघाई में हुए सालाना टेक डे इवेंट में कंपनी ने सेकैंड जनरेशन Shenxing बैटरी लॉन्च की है जो फास्ट चार्जिंग और लंबी ड्राइविंग रेंज के मामले में गेम-चेंजर साबित हो सकती है. इस बैटरी की खास बात ये है कि सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर ये कार को 520 किलोमीटर तक चला सकती है. यानी हर सेकंड चार्जिंग से लगभग 2.6 किलोमीटर की रेंज जुड़ रही है. ये मौजूदा टेक्नोलॉजी से दोगुना तेज है. अगर तुलना करें, तो BYD की नई 1 मेगावॉट सिस्टम 10 मिनट में 400 किलोमीटर जोड़ती है, जबकि CATL की बैटरी इससे भी तेज है. यही नहीं CATL एक डुअल-बैटरी सिस्टम भी बना रही है जिससे एक चार्ज में आप दिल्ली से बिना रुके सीधे पटना पहुंच जाएंगे…
इसका मतलब अगर आप 5 मिनट इस बैटरी से अपनी ईवी चार्ज करते हैं तो आप दिल्ली से बिना रुके मनाली पहुंच सकते हैं. इतनी तेज चार्जिंग स्पीड होने से अब EV यूजर्स को जो अक्सर रेंज की चिंता रहती है , वो शायद इसके बाद खत्म हो जाएगी.
परफॉर्मेंस
CATL की ये नई बैटरी ठंडे मौसम में भी शानदार परफॉर्म करती है. कंपनी का कहना है कि -10 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी सिर्फ 15 मिनट में 5% से 80% तक चार्ज हो सकती है. ये उन इलाकों के लिए बहुत फायदेमंद है जहां सर्दियों में तापमान बहुत नीचे चला जाता है और आमतौर पर बैटरियों की परफॉर्मेंस गिर जाती है.
यह भी पढ़ें: 21 मई को लॉन्च होगी नई Tata Altroz, मारुति बलेनो को मिलेगी टक्कर
आगे क्या प्लान है?
दरअसल CATL एक डुअल-बैटरी सिस्टम भी बना रही है, जो 2027 से 2028 के बीच बाजार में आ सकता है. इसकी एक बार की चार्जिंग में 1500 किलोमीटर तक की रेंज होगी. इसमें दो तरह की बैटरियों का कॉम्बिनेशन होगा. एक मुख्य बैटरी और एक सहायक बैटरी. ये सहायक बैटरी ग्रेफाइट पर निर्भर नहीं होगी, जिससे लागत कम होगी और इसे गाड़ी में अलग जगह पर फिट किया जाएगा. हालांकि चार्जिंग उतनी तेज नहीं होगी, फिर भी 30 मिनट में 30-80% चार्ज मिल सकेगा.