जल्द ही इंश्योरेंस के कारोबार में उतरेगी पतंजलि, CCI से मिली मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी
Patanjali Ayurved: CCI की मंजूरी के बाद पतंजलि आयुर्वेद मैग्मा जनरल इंश्योरेंस की प्रमोटर यूनिट की भूमिका संभालेगी. योग गुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) हर्बल प्रकृति-आधारित उत्पादों, दवाओं और अन्य तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं के बनाने और मार्केटिंग के कारोबार में लगी है.

Patanjali Ayurved: योग गुरु रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद और पांच अन्य संस्थाओं को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में मेजॉरिटी हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जल्द ही पतंजलि आयुर्वेद इंश्योरेंस सेक्टर में उतरेगी. CCI ने एक नोटिस में कहा, प्रस्तावित कॉम्बिनेशन को प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 की धारा 6(4) के अनुरूप ग्रीन चैनल रूट के तहत नोटिफाई किया जा रहा है.
ट्रांजेक्शन में शामिल हैं कई और कंपनियां
ग्रीन चैनल रूट के ऐसे ट्रांजेक्शन होते हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का जोखिम न हो और CCI के नोटिफाई करने के बाद इसे मंजूर माना जाता है. पतंजलि आयुर्वेद के अलावा ट्रांजेक्शन में भाग लेने वाली संस्थाएं एसआर फाउंडेशन, रीति फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन हैं. CCI को मंगलवार को सौंपे गए नोटिस में कहा गया कि अधिग्रहणकर्ता शेयर खरीद के जरिए लक्ष्य (मैग्मा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड) की 98.055 फीसदी हिस्सेदारी पूरी तरह से डाइल्यूटेड आधार पर हासिल करने का प्रस्ताव रखते हैं.
कारोबार का विस्तार
योग गुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) हर्बल प्रकृति-आधारित उत्पादों, दवाओं और अन्य तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं के बनाने और मार्केटिंग के कारोबार में लगी है. फाउंडेशन अपनी ओर से इस सौदे को तेजी से बढ़ते मार्केट सेक्टर में विविधता लाने के लिए एक आकर्षक निवेश के रूप में देखते हैं. उनका उद्देश्य एक विविध व्यवसाय पोर्टफोलियो बनाने के लिए नए सेक्टर में विस्तार करना है.
प्रमोटर की भूमिका निभाएगी पतंजलि
CCI की मंजूरी के बाद पतंजलि आयुर्वेद मैग्मा जनरल इंश्योरेंस की प्रमोटर यूनिट की भूमिका संभालेगी. इससे पतंजलि के पोर्टफोलियो में और विविधता आएगी, जो वर्तमान में स्वास्थ्य सेवा और FMCG पर केंद्रित है. नोटिस में कहा गया है कि पक्षों (उनके सहयोगियों सहित) की गतिविधियां भारत के किसी भी संभावित प्रासंगिक बाजार में किसी भी होरिजेंटल ओवरलैप, वर्टिकल रिलेशनशिप या कॉम्प्लिमेंट्री संबंध को प्रदर्शित नहीं करती है.
यह भी पढ़ें: इन 5 फ्लेक्सी कैप फंड ने दिए जोरदार रिटर्न, निवेशकों को 32 फीसदी तक का मिला है मुनाफा
Latest Stories

Gensol की BluSmart सर्विस बंद होने से बेरोजगार हुए 10000 ड्राइवर्स, पूरी नहीं हुई ये 4 मांगे तो करेंगे विरोध प्रदर्शन

IPO से पहले PhonePe ने उठाया बड़ा कदम, प्राइवेट से पब्लिक हो गई कंपनी; जानें क्या हैं इसके मायने

गुरुग्राम की सबसे अमीर गली, जो Zomato, Mamaearth के फाउंडरों का है ठिकाना
