सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा दी एक्साइज ड्यूटी, लेकिन महंगा नहीं होगा तेल
Petrol-Diesel: ट्रंप के टैरिफ के चलते कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में किसी भी तरह का इजाफा नहीं होगा. ब्रेंट और WTI दोनों क्रूड बेंचमार्क अप्रैल 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए,
Petrol-Diesel: सरकार ने आज 7 अप्रैल को डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार ने यह फैसला ग्लोबल स्तर पर जारी तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच लिया है. ट्रंप के टैरिफ के चलते कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में किसी भी तरह का इजाफा नहीं होगा. यानी आपको पेट्रोल-डीजल मौजूदा रेट पर ही मिलेंगे.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि पब्लिक सेक्टर की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सूचित किया है कि आज एक्साइज ड्यूटी में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया जाएगा.
सरकार अपना राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रही है. वित्त मंत्रालय की नोटिफिकेशन के अनुसार, एक्साइज ड्यूटी की बढ़ी हुई दरें 8 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी.
तेल की कंपनियों के शेयरों में गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर प्रमुख तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) के शेयरों में गिरावट देखी गई, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1170.95 रुपये (2.80% की गिरावट), इंडियन ऑयल 128 रुपये (1.65% की गिरावट), हिंदुस्तान पेट्रोलियम 348.20 रुपये (2.75% की गिरावट) और भारत पेट्रोलियम 275.65 रुपये (1.34% की गिरावट) पर बंद हुए.
क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट
ब्रेंट और WTI दोनों क्रूड बेंचमार्क अप्रैल 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए, जिसमें ब्रेंट फ्यूचर्स 2.23 डॉलर या 3.4% गिरकर 63.35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए, और यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर्स 2.22 डॉलर या 3.58% गिरकर 59.77 डॉलर पर आ गए. सप्ताह के दौरान, ब्रेंट और WTI में क्रमश 10.9% और 10.6% की गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: टैरिफ की मार क्रिप्टो बाजार पर, बिटकॉइन 10 फीसदी टूटा, Pi सहित इनकी भी लगी लंका!