खत्म होगा बार-बार टोल देने का टेंशन, अब 3,000 रुपये में साल भर करें सफर
सरकार वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास लाने की योजना बना रही है, जिससे हाईवे पर यात्रा सस्ती और आसान होगी. ये पास FASTag में इंबेडेड होंगे. यह योजना लंबी कतारें, झगड़े और टोल प्लाजा की समस्याओं को कम करने में मदद करेगी.
![खत्म होगा बार-बार टोल देने का टेंशन, अब 3,000 रुपये में साल भर करें सफर खत्म होगा बार-बार टोल देने का टेंशन, अब 3,000 रुपये में साल भर करें सफर](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/11/toll-free-in-up.png?w=1280)
Toll Pass: सरकार नया टोल पास स्कीम लाने की योजना बना रही है, जिसमें वार्षिक टोल पास और लाइफटाइम टोल पास जारी किए जाएंगे. इस योजना का मकसद वाहन मालिकों को टोल टैक्स के झंझट से राहत देना है. सरकार जल्द ही इस योजना को लागू कर सकती है. इसमें वार्षिक टोल पास 3,000 हजार में सालभर अनलिमिटेड यात्रा का सुविधा मिलेगी और लाइफटाइम टोल पास में 30,000 रुपये में 15 साल तक अनलिमिटेड यात्रा की सुविधा मिलेगी.
FASTag में मिलेगा यह पास
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेने के लिए अलग से पास खरीदने की जरूरत नहीं होगी. ये पास FASTag में ही इंबेडेड होंगे, जिससे सफर और आसान हो जाएगा. सरकार इस योजना को अंतिम रूप देने वाली है और टोल दरें कम करने पर भी विचार कर रही है.
अभी टोल कितना महंगा है?
अभी टोल के लिए मासिक पास उपलब्ध है, जिसकी कीमत 340 रुपये प्रति माह है. यानी सालभर में 4,080 रुपये खर्च होता है. जबकि नया वार्षिक पास 3,000 रुपये में मिलेगा, जिससे सालभर नेशनल हाईवे पर अनलिमिटेड यात्रा की जा सकेगी. यह वैकल्पिक होगा, यानी लोग अपनी जरूरत के अनुसार इसे चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने होम अप्लायंसेज और स्टील आइटम सहित कुल 150 प्रोडक्ट्स को QCO के लिए किया अनिवार्य, देखें सूची
सरकार क्यों ला रही है यह योजना?
- टोल प्लाजा पर लंबी कतारें और झगड़े कम होंगे.
- शहरों के अंदर टोल प्लाजा और हर 60 किमी पर टोल गेट की समस्या दूर होगी.
- प्राइवेट कार मालिकों पर टोल का बोझ कम होगा.
कमर्शियल गाड़ियों से ज्यादा कमाई
2023-24 में कुल टोल कलेक्शन 55,000 करोड़ रुपये था, जिसमें प्राइवेट कारों की हिस्सेदारी सिर्फ 8,000 करोड़ रुपये थी. टोल प्लाजा पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक 60 फीसदी ट्रैफिक निजी गाड़ियों का रहता है, लेकिन टोल का बड़ा हिस्सा कमर्शियल गाड़ियों से आता है. सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से कोई राजस्व नुकसान नहीं होगा और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- PMGKAY: गलत तरीके से मुफ्त राशन पाने वालों पर सरकार की सख्ती, ली जाएगी आयकर विभाग की मदद
Latest Stories
![Zomato ने जारी किया नया लोगो, कंपनी के बोर्ड ने नए नाम ‘Eternal’ को दी मंजूरी Zomato ने जारी किया नया लोगो, कंपनी के बोर्ड ने नए नाम ‘Eternal’ को दी मंजूरी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/Zomato-Share-1-300x169.jpg)
Zomato ने जारी किया नया लोगो, कंपनी के बोर्ड ने नए नाम ‘Eternal’ को दी मंजूरी
![जनवरी में घर में बनी थाली हुई महंगी, नॉन-वेज खाने की इतनी बढ़ गई कॉस्ट जनवरी में घर में बनी थाली हुई महंगी, नॉन-वेज खाने की इतनी बढ़ गई कॉस्ट](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/VEG-THALI--300x169.jpg)
जनवरी में घर में बनी थाली हुई महंगी, नॉन-वेज खाने की इतनी बढ़ गई कॉस्ट
![नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, समेत UP के इन शहरों में खोलना चाहते हैं शराब का ठेका, यहां जानें पूरा खर्च और प्रोसेस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, समेत UP के इन शहरों में खोलना चाहते हैं शराब का ठेका, यहां जानें पूरा खर्च और प्रोसेस](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Gold-1-300x169.png)
नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, समेत UP के इन शहरों में खोलना चाहते हैं शराब का ठेका, यहां जानें पूरा खर्च और प्रोसेस
![नए शिखर पर सोना, मात्र 36 दिन में 6680 रुपये की लगाई छलांग; जानें चांदी का हाल नए शिखर पर सोना, मात्र 36 दिन में 6680 रुपये की लगाई छलांग; जानें चांदी का हाल](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Gold-300x169.png)