Champions Trophy Final के लिए आ गए नए ऐड रेट, 10 सेकेंड के विज्ञापन के लिए देने होंगे लाखों रुपए

क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त रोमांच के बीच विज्ञापन बाजार में भी हलचल मची हुई है. अगर आप सोच रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विज्ञापन देना आसान होगा, तो आपको नई दरें जानकर हैरानी हो सकती है.

जियो हॉटस्टार में कितना देना होगा प्रचार के लिए रकम Image Credit: Money9 Live

Champions Trophy 2025 Ads: अगर आप किसी बड़े टूर्नामेंट में विज्ञापन देने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी जेब बहुत खाली करनी पड़ सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में विज्ञापन दरों में जबरदस्त उछाल आया है. भारत के शानदार प्रदर्शन और फाइनल में पहुंचने के बाद अब विज्ञापनदाताओं को 10 सेकंड के स्लॉट के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

JioStar और अन्य ब्रॉडकास्टरों ने इस बार विज्ञापन दरों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. शुरू में, 10 सेकंड के विज्ञापन के लिए 18-20 लाख रुपये की दर रखी गई थी लेकिन अब यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रति हजार इंप्रेशन (CPM) के लिए 500 रुपये की दर तय की गई थी लेकिन बड़े मुकाबलों के दौरान इसकी कीमत भी काफी ज्यादा हो गई.

भारत-पाक मुकाबले से मिली नई ऊंचाई

भारत-पाकिस्तान मुकाबले की जबरदस्त व्यूअरशिप ने विज्ञापन दरों में इस उछाल को और बढ़ा दिया. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच को 600 मिलियन से ज्यादा लाइव व्यूअर्स ने देखा, जबकि सेमीफाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान 669 मिलियन दर्शकों की पीक व्यूअरशिप दर्ज की गई. इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी ने ब्रॉडकास्टर्स को विज्ञापन दरें बढ़ाने का पूरा मौका दे दिया.

अगर आपको विज्ञापन देना है तो कितनी होगी लागत?

भारत के मैचों में 10 सेकंड का टीवी विज्ञापन: ₹18-20 लाख
डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रति हजार इंप्रेशन: ₹500
अन्य मैचों के दौरान टीवी विज्ञापन: ₹12-14 लाख प्रति 10 सेकंड
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अन्य मैचों के लिए CPM: ₹250-₹350
CTV (कनेक्टेड टीवी) पर विज्ञापन दरें: ₹5-7 लाख प्रति 10 सेकंड

यह भी पढ़ें: USA Vs India, अभी कौन कितना वसूल रहा टैरिफ, अरबों डॉलर के फायदे में अमेरिका

चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में व्यूअरशिप के नए रिकॉर्ड बनने से विज्ञापनदाता हर हाल में इसमें शामिल होना चाहते हैं. हालांकि, बढ़ी हुई दरें छोटे ब्रांड्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.