भारत में कमाई में फिसड्डी साबित हो रहा ChatGPT, बंपर डाउनलोड फिर भी झटका

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ChatGPT का भारत में काफी क्रेज है, यही वजह है कि इसे देश में तेजी से डाउनलोड किया गया है, हालांकि लोगों के बीच काफी पॉपुलर होने के बावजूद यहां ये कमाई में फ्लॉप साबित हो रहा है. यहां इसकी इतनी कमाई नहीं हो रही जितनी इसे अमेरिका या दूसरे देशों में हो रही है, तो क्‍या है इसके पीछे वजह, जानें कारण.

chatgpt भारत में कमाई में हुआ फ्लॉप Image Credit: gettyimages

ChatGPT Revenue in India: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. आजकल मार्केट में कई तरह के एआई टूल मौजूद हैं, लेकिन OpenAI का ChatGPT इस दौड़ में सबसे आगे निकल रहा है. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ChatGPT का सबसे तेजी से बढ़ता बाजार बन चुका है. यही वजह है कि भारत में ये तेजी से डाउनलोड किया गया है. मगर इस जबरदस्त लोकप्रियता के बावजूद कंपनी को भारत से उतनी कमाई नहीं हो रही, जितनी इसे अमेरिका जैसे देशों से हो रही है. तो आखिर क्‍या है इसकी वजह जानें डिटेल.

भारतीय यूजर्स ने कितना पैसा किया खर्च?

सेंसरटॉवर के डेटा के अनुसार, 2023 से अब तक भारतीय यूजर्स ने ChatGPT के सब्सक्रिप्शन के लिए इन-ऐप पेमेंट्स के जरिए 80 लाख डॉलर (लगभग 67 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं. यह रकम वेब-बेस्ड पेमेंट्स को छोड़कर है. दूसरी ओर, अमेरिकी यूजर्स ने इसी दौरान 33 करोड़ डॉलर (करीब 2,800 करोड़ रुपये) खर्च किए, यानी भारत की कमाई अमेरिका की तुलना में काफी कम है. ChatGPT का सबसे सस्ता प्लान 20 डॉलर प्रति माह यानी 1,700 रुपये से ज्यादा का है, जो भारतीय बाजार में डिजिटल सर्विस के लिए काफी महंगा माना जाता है. इसके चलते यहां कमाई के मामले में चैटजीपीटी काफी पीछे है.

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला से जुड़ी ये कंपनी देगी 2600% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय, जानें कब तक खरीदारी का मौका

कितना बढ़ा डाउनलोड?

OpenAI के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ब्रैड लाइटकैप ने हाल ही में X पर एक पोस्ट में भारत को कंपनी का सबसे तेजी से बढ़ता बाजार बताया. ऐपफिगर्स के डेटा से पता चलता है कि 2025 में अब तक ChatGPT के एंड्रॉयड ऐप के 20% से ज्यादा डाउनलोड्स भारत से आए हैं. ChatGPT की लोकप्रियता में हाल ही मे ghibli फीचर के जोड़े जाने से और इजाफा हुआ है. इस टूल के जरिए लोग अपनी फोटो को कार्टून स्‍टायल में बदल सकते हैं. इसके लॉन्‍च के साथ यह तुरंत वायरल हो गया. ये लॉन्च के बाद महज एक घंटे में 10 लाख यूजर्स जोड़ेने में कामयाब रहा. OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे अपने X पोस्ट में “सबसे पागलपन भरे वायरल मोमेंट्स” में से एक बताया. अगर इसकी चैटजीपीटी से तुलना करें तो 2022 में ChatGPT को 10 लाख यूजर्स तक पहुंचने में पांच दिन लगे थे.