यहां मिलता है सबसे सस्ता सोना, 10 ग्राम की कीमत सिर्फ इतनी
सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, हालांकि बीते दो-तीन दिनों से इसमें थोड़ी गिरावट आई है. इसके बाावजूद सोना लोगों की पहुंच से दूर है, ऐसे में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जगह जहां सबसे सस्ते में सोना मिलता है.
सोना सदियों से ही निवेश का एक लोकप्रिय जरिया रहा है. यही वजह है कि आज भी लोग शादी-ब्याह से लेकर तीज-त्योहारों पर सोना और उससे बने आभूषण खरीदते हैं. भारत में, सोना न केवल एक निवेश के रूप में बल्कि इसका सांस्कृतिक महत्व के लिए भी अहम है. यहां सोना खरीदना शुभ माना जाता है, इसे संपन्नता का प्रतीक मानते हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों से सोने के भाव में जबरदस्त उछाल आया है. सोने के लगातार बढ़ते भाव की वजह से यह लोगों की पहुंच से दूर होता चला जा रहा है. ऐसे में इसे खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. मगर क्या आपको पता है कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां सोना भारत से भी सस्ता है. तो कौन-सी हैं वो जगह जहां आपको सस्ता सोना मिल सकता है आइए जानते हैं.
दुबई, यूएई
टैक्स से जुड़े नियम आसान होने के कारण दुबई में सोना दूसरी जगहों के मुकाबले सस्ता मिलता है. यहां सोने की कीमत 71,258 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि भारत में सोने की कीमत 75,895 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ऐसे में भारत से यहां सोना लगभग 5,408 रुपये सस्ता है.
इंडोनेशिया
दुनिया में सबसे सस्ता सोना अगर आप तलाश रहे हैं तो इंडोनेशिया इसमें एक विकल्प है. यहां रेट कम होने के साथ बेहतर क्वालिटी का सोना दिए जाने का भी दावा किया जाता है. Goldpriceindia के अनुसार इंडोनेशिया में 24 कैरेट सोने की कीमत 13,274,000 IDR (इंडोनेशियाई रुपया) प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो लगभग 71,680 रुपये है. जबकि भारत में सोने की कीमत 75,895 रुपये. लिहाजा वहां सोना 4,215 रुपये सस्ता है.
मलावी
पूर्वी अफ्रीका के देश मलावी में भी सोना भारत से ज्यादा सस्ता है. यहा 24 कैरेट सोने की कीमत 1,477,220.00 MWK (मालवीय क्वाचा) प्रति 10 ग्राम है, जो 71,054 रुपये के बराबर है. जबकि भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत 75,895 रुपये है. यह भारत की कीमत से 4,841 रुपये सस्ता है.
हांगकांग
हांगकांग में, 24 कैरेट सोने की कीमत 6,612.50 HKD प्रति 10 ग्राम है, जो लगभग 71,580 रुपये है. यह भारत से 4,315 रुपये सस्ता है. ऐसे में यहां से सोना खरीदना भी फायदे का सौदा साबित हाे सकता है.