चीन का अमेरिका को करारा जवाब, इन 7 दुर्लभ चीजों के निर्यात पर लगाएगा रोक, खतरे में यूएस कंपनियां

यूएस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में चीन ने सात दुर्लभ चीजों पर रोक लगाने का फैसला किया है. इससे अमेरिकी कंपनियों को तगड़ा झटका लगेगा, क्‍योंकि इन तत्‍वों का इस्‍तेमाल इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने से लेकर दूसरे जरूरी उद्योगों में होता है.

यूएस-चीन के बीच दोबारा शुरू हुआ ट्रेड वॉर Image Credit: money9

US-China Trade War: यूएस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के रे‍सिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने से नाराज चीन ने उसे करारा जवाब दिया है. चीन ने अमेरिका को सबक सिखाने के लिए 7 खास रेयर अर्थ एलिमेंट्स का निर्यात बंद करने का फैसला किया है. इनमें सैमरियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम शामिल हैं. इन तत्‍वों का इस्‍तेमाल इलेक्ट्रिक गाड़ियों, स्मार्टफोन, फाइटर जेट, मिसाइल और सैटेलाइट जैसी सैन्य तकनीकों को बनाने में होता है. इसका असर तमाम देशों पर पड़ेगा, लेकिन इससे सबसे ज्‍यादा झटका यूएस को लगेगा. इससे वहां की कंपनियों का कारोबार चौपट हो सकता है. ऐसे में दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर तेज होने की आशंका है.

चीन ने बीजिंग में घोषणा करते हुए कहा कि वह अब कुछ खास दुर्लभ धातुओं का विदेशों में निर्यात तुरंत रोक देगा. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इन धातुओं का सबसे बड़ा सप्लायर चीन ही है, जो दुनिया की कुल जरूरत का करीब 70% उत्पादन करता है. ऐसे में चीन के इन चीजों की सप्‍लाई बंद करने से इलेक्ट्रिक गाडि़यों और फाइटर जेट आदि के निर्माण में दिक्‍कतें आ सकती हैं. बता दें ये वही धातुएं हैं जिनके बारे में ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को अपनी इंडस्ट्रियल सप्लाई चेन मजबूत करने के लिए इन चीजों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए.

अमेरिकी कंपनियों पर पड़ेगा असर

चीन की ओर से जिन दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर रोक लगाई जा रही है इससे अमेरिका की कई कंपनियों पर असर पड़ सकता है, क्योंकि इन दुर्लभ धातुओं का इस्तेमाल ऑप्टिकल लेज़र, रडार मशीनें, पवन टर्बाइन के लिए ताकतवर चुंबक, जेट इंजन की कोटिंग और नई तकनीक वाली संचार सेवाओं में किया जाता है. इससे पहले भी पिछले साल जर्मेनियम और गैलियम जैसी दुर्लभ चीज पर रोक लगाई गई थी. ये दोनों एलिमेंट्स डिफेंस और टेक्नोलॉजी के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में कमाई में फिसड्डी साबित हो रहा ChatGPT, बंपर डाउनलोड फिर भी झटका

अमेरिका में कितना है दुर्लभ तत्‍वों का भंडार?

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रेयर अर्थ एलिमेंट्स पृथ्वी की सतह पर पाए जाते हैं, लेकिन जिन जगहों से इन्हें आसानी से निकाला जा सके, वे बहुत कम हैं. एक अनुमान के मुताबिक उत्तरी अमेरिका में ऐसे दुर्लभ तत्‍वों का भंडार काफी ज्‍यादा है. महज अमेरिका में करीब 36 लाख टन और कनाडा में 1 करोड़ 40 लाख टन से ज्यादा दुर्लभ मृदा संसाधन मौजूद हैं.