चीन में बैंक की धूल बनी किस्मत की चाबी! ₹10,500 में बिक रही मिट्टी

चीन में इन दिनों एक अजीबो-गरीब ट्रेंड जोर पकड़ रहा है. लोग बैंक की मिट्टी को हाथों-हाथ खरीद रहे हैं, मानो ये कोई जादुई खजाना हो. ये वही मिट्टी है जो बैंकों के गमलों में पड़ी होती है या नोट गिनने वाली मशीनों से निकली धूल से तैयार की जाती है. दुकानदार इसे “सौभाग्य का प्रतीक” बताकर बेच रहे हैं, और हैरानी की बात ये है कि लोग इसके लिए मुंहमांगी कीमत चुकाने को तैयार हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ चालाक कारोबारी इस मिट्टी को “धन और भाग्य” का पासपोर्ट बताकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं. एक दुकानदार तो चार अलग-अलग किस्म की मिट्टी बेचता है, जो कथित तौर पर चीन के पांच सबसे धनवान बैंकों से लाई गई है जिसमें एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, बैंक ऑफ चाइना, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना और बैंक ऑफ कम्युनिकेशंस शामिल है. दावा ये है कि ये मिट्टी आपके घर में पैसा और खुशहाली ला सकती है. कुछ विक्रेता तो इसे रात के अंधेरे में बैंकों से चुराते हैं और “प्रामाणिकता” दिखाने के लिए वीडियो तक बनाते हैं.