चीन ने अमेरिका पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने का किया ऐलान, दोनों देशों के बीच गंभीर हुई टैक्स की जंग
China-US Tariff: चीन ने कहा कि वो शनिवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 125 फीसदी टैरिफ लगाएगा, जो पहले के 84 फीसदी से अधिक है. ट्रंप ने दर्जनों देशों पर 90 दिनों के टैरिफ पर पॉज लगाने का ऐलान किया है. लेकिन चीन को राहत नहीं दी है.

China-US Tariff: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर अब गंभीर होती जा रही है. दोनों देश एक दूसरे पर एक के बाद एक टैरिफ लगा रहे हैं. शुक्रवार को चीन ने अमेरिकी टैरिफ का जवाब दिया है. चीन ने अमेरिका पर अब 125 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन ने कहा कि वो शनिवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 125 फीसदी टैरिफ लगाएगा, जो पहले के 84 फीसदी से अधिक है.
दोनों देशों के बीच ट्रेड टेंशन
बीजिंग के स्टेट काउंसिल टैरिफ कमीशन ने वित्त मंत्रालय द्वारा साझा किए गए एक बयान में कहा गया कि अमेरिका द्वारा चीन पर असामान्य रूप से हाई टैरिफ लगाना इंटरनेशनल ट्रेड नियमों और बुनियादी आर्थिक कानूनों का गंभीर उल्लंघन है. साथ ही कहा कि नया टैरिफ शनिवार से लागू होगा. चीन ने यह बढ़ोतरी अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद की है. दोनों ही देश एक दूसरे पर टैरिफ बढ़ा रहे हैं.
ट्रंप ने दर्जनों देशों पर 90 दिनों के टैरिफ पर पॉज लगाने का ऐलान किया है. लेकिन चीन को राहत नहीं दी है. चीन पर अमेरिका ने अब तक कुल 145 फीसदी टैरिफ लगा दिए हैं.
चीन ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका उसके अधिकारों और हितों का उल्लंघन करना जारी रखता है तो वह दृढ़ता से जवाबी हमला करेगा और अंत तक लड़ेगा. उसने यह भी कहा कि टैरिफ से होने वाले नुकसान के लिए अमेरिका को पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
अमेरिकी फिल्म पर असर
बीजिंग और वाशिंगटन के बीच तनाव हाल के दिनों में टैरिफ एक्सचेंज से आगे बढ़कर सर्विसेज और लोगों के संबंधों को प्रभावित करने लगा है. अधिकारियों ने गुरुवार को चीनी सिनेमाघरों में अमेरिकी फिल्मों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया, जिससे पता चलता है कि गुड्स से परे बड़े स्तर कई सेक्टर प्रभावित हो सकते हैं.
चीन पर 145 फीसदी का टैरिफ
चीन पर अमेरिका कुल 145 फीसदी टैरिफ लगा चुका है. राष्ट्रपति ट्रंप के नए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर ने टैरिफ को 84 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा फेंटेनाइल तस्करी में चीन की कथित भूमिका से जुड़ा 20 फीसदी का अलग शुल्क अमेरिका पहले ही चीन पर लगा चुका है.
कब किसने कितनी बढ़ाई टैरिफ
पहले अमेरिका ने चीन पर 54 फीसदी का टैरिफ लगाया था. इसके जबाव में चीन ने अमेरिका पर 34 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया. चीन के इस कदम पर ट्रंप ने चेतावनी देते उसे टैरिफ को वापस लेने को कहा, लेकिन चीन ने वापस नहीं लिया. इसके बाद अमेरिका ने चीन पर अतिरिक्त 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया, जिससे चीन पर कुल टैरिफ 104 फीसदी हो गया. फिर चीन ने इसके जवाब में टैरिफ को 34 फीसदी से 84 फीसदी कर दिया. इसके जवाब में अमेरिका ने चीन पर टैरिफ को 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया. अब चीन ने जवाबी वार करते हुए अमेरिका पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.
Latest Stories

गुरुग्राम की सबसे अमीर गली, जो Zomato, Mamaearth के फाउंडरों का है ठिकाना

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु, देश के तीन मेट्रो सिटी में खुलेंगे इन्वेस्ट UP के दफ्तर; किए जाएंगे ये काम

जेंडर बदलवाने में कितना खर्च होता है पैसा, क्या हर कोई कर सकता है ऐसा; जानें क्या है नियम
