इस चाइनीज ऐप पर 5 साल पहले लगा था बैन, अब अंबानी का मिला साथ; क्‍या बदलेगी किस्‍मत!

2020 में भारत ने कई चीनी कंपनियों पर बैन लगाया था. इसमें Shein और TikTok भी शामिल थे. लेकिन 5 साल बाद फीर से Shein की वापसी भारतयी मार्केट में हो गई है. इसने रिलायंस रिटेल के साथ समझौता किया है. वहीं, रिलायंस रिटेल ने भी Shein के फैशन प्रोडक्ट्स के लिए एक ऐप लॉन्च किया है.

भारतयी मार्केट में Shein की वापसी Image Credit: money9live.com

Shein re-enters India: भारत सरकार ने फास्ट फैशन ऐप Shein और शॉर्ट वीडियो प्‍लैटफॉर्म TikTok सहित दर्जनों अन्य चीनी ऐप्स पर 2020 में बैन लगाया था. लेकिन इस बैन के 5 साल बाद एक बार फिर भारतीय मार्केट में Shein की वापसी हुई है. चीनी फास्ट फैशन ऐप Shein को भारतीय कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ समझौते के तहत भारत में पुनः लॉन्च किया गया है. रिलायंस रिटेल ने भारत में Shein के फैशन प्रोडक्ट्स के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप शनिवार को लाइव हो गया है.

भारतीय कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने दिसंबर में कहा था कि Shein का भारतीय बाजार में री-एंट्री सख्त शर्तों के साथ हुई है, जिसमें सभी डेटा को देश के भीतर ही सुरक्षित रखना शामिल है.

10,000 लोगों ने किया डाउनलोड

भारत ने 2020 में सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण बड़ा कदम उठाते हुए इस पर बैन लगाया था. लेकिन अब इसकी फिर से वापसी हो गई है और 10,000 से ज्यादा लोगों ने इसे अब तक डाउनलोड किया है. ऐप के नोटिफिकेशन के मुताबिक यह फिलहाल केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु शहरों में सर्विस प्रदान कर रही है, लेकिन जल्द ही पूरे भारत में इसकी सर्विस शुरू होगी.

भारत में थी पॉपुलर

बैन से पहले Shein ऐप भारत में हिट था क्योंकि यह लोगों को सस्ती कीमत पर ट्रेंडिंग डिजाइन खरीदने का विकल्प देता था. आज यह दुनिया भर के 150 देशों में कस्टमर्स को सामान डिलीवरी करती है. इसके बैन होने से भारतीय मार्केट में एक खालीपन था जिसे बाद में कई घरेलू कंपनियों ने भरा था. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिसंबर में संसद को बताया था कि भारत में ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है, न कि “Shein-ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की बिक्री” पर.

यह भी पढ़ें: यात्रियों से रेलवे ने कमा लिए 80 हजार करोड़, तत्काल, प्रीमियम टिकट और वंदेभारत बने हॉट

2012 में हुई थी शुरुआत

Shein की शुरुआत चीनी बिजनेसमैन क्रिस जू ने 2012 में की थी. यह 150 से ज्यादा देशों में फैली हुई है. 2023 में इसका मुनाफा 2 अरब डॉलर से ज्यादा था. इसके अलावा, 2024 में यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फैशन वेबसाइट बन गई थी, जिसने दुनिया के कई दिग्गज फैशन ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया था. इसका डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) बिजनेस मॉडल है.