बढ़ेगा रोजगार और वेतन, भारत की ग्रोथ स्टोरी पर कंपनियों को भरोसा; CII के सर्वे में हुआ खुलासा
CII के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत फर्मों ने कहा कि वे फाइनेंशियल ईयर 26 में निवेश करेंगी, क्योंकि अगली कुछ तिमाहियों में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में ग्रोथ हो सकती है. वहीं, 42 से 46 प्रतिशत फर्मों को रोजगार में 10 से 20 प्रतिशत की ग्रोथ की उम्मीद है.
भारत की इकोनॉमी इस साल बेहतर रहेगी और रोजगार में बढ़ोतरी के साथ-साथ औसत सैलरी में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर इन्वेस्टमेंट के लिए भी पॉजिटिल माहौल बनेगा. दरअसल, कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) ने हाल ही में एक सर्वे किया है. इस सर्वे में भारत की इकोनॉमी बेहतरी का संकेत दे रही है. सर्वे में 75 प्रतिशत कंपनियों ने कहा है कि वर्तमान माहौल प्राइवेट सेक्टर इन्वेस्टमें के अनुकूल है.
ऐसे में 75 प्रतिशत कंपनियां फाइनेंशियल ईयर 2026 में निवेश करने की योजना बना रही हैं. क्योंकि आने वाले समय में प्राइवेट सेक्टर इन्वेस्टमेंट में ग्रोथ की उम्मीद है. खास बात यह है कि जियोपॉलिटिक्स अनसर्टेनिटी के बावजूद कोरोबार के लिए यह सकारात्मक माहौल बना है.
CII के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत फर्मों ने कहा कि वे फाइनेंशियल ईयर 26 में निवेश करेंगी, क्योंकि अगली कुछ तिमाहियों में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में ग्रोथ हो सकती है. उन्होंने कहा कि CII ने प्राइवेट सेक्टर इन्वेस्टमेंट, रोजगार और सैलरी ट्रैंड्स में ग्रोथ का मूल्यांकन करने के लिए एक इंडस्ट्री सर्वे शुरू किया. सर्वे से पता चला है कि 97 प्रतिशत फर्मों को फाइनेंशियल ईयर 25 और फाइनेंशियल ईयर 26 में रोजगार में ग्रोथ की उम्मीद है. पिछले तीन वर्षों में, 79 प्रतिशत कंपनियों ने अपने वर्कफोर्स में भी ग्रोथ की बात कही है.
ये भी पढ़ें- अमीर बनने में लगेंगे 15 साल, जल्दी में हैं तो लग जाएंगे 30 साल- समझ लें गुरमीत चड्ढा के अनोखे निवेश मंत्र
रोजगार में 20 प्रतिशत की ग्रोथ की उम्मीद
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 25 और फाइनेंशियल ईयर 26 में 42 से 46 प्रतिशत फर्मों को रोजगार में 10 से 20 प्रतिशत की ग्रोथ की उम्मीद है, जबकि 31 से 36 प्रतिशत को 10 प्रतिशत तक की ग्रोथ की उम्मीद है. मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में अगले वर्ष डायरेक्ट एम्प्लॉयमेंट में 15 से 22 प्रतिशत की ग्रोथ होने की संभावना है.
सीआईआई ने कहा कि 2047 तक “विकसित भारत” का भारत का अप्रोच अच्छी क्वालिटी वाली नौकरियों के क्रिएशन के टारगेट पर टिका है. बनर्जी ने कहा कि हमें विश्वास है कि इस साल होलिस्टिक डेवलपमेंट 6.4-6.7 प्रतिशत के आसपास स्थिर रह सकती है.
औसत सैलरी में वृद्धि
वहीं, सर्वे में से लगभग 40 प्रतिशत से 45 प्रतिशत फर्मों ने फाईनेंशियल ईयर 24 में सीनियर मैनेजमेंट, सुपरवाइजरी रोल्स और रेगुलर वर्कर्स के लिए 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत की औसत सैलरी वृद्धि की सूचना दी. वित्त वर्ष 25 के लिए इसी तरह के रुझान की उम्मीद है. महानिदेशक ने कहा कि यह सर्वे ऑल इंडिया स्तर पर किया गया. इस सर्वे को पूरा करने में 30 दिन लगे और इसमें 300 फर्में शामिल थीं.
ये भी पढ़ें- Trump 2.0: भारत को नेक्स्ट लेवल डिफेंस डील की उम्मीद, ट्रंप-मोदी की दोस्ती कितना आएगी काम