कैंपा से टक्कर, कोक-पेप्सी ने उतारी सस्ती डाइट ड्रिंक्स, 10 रुपये में मिलेगा नो शुगर वाला छोटा पैक
गर्मियों का सीजन आते ही कोल्ड ड्रिंक्स कंपनियों के बीच आपस में जंग छिड़ गई है. हर कोई ग्राहकों को लुभाने के लिए नए प्रोडक्ट ला रहे हैं. इसी कड़ी में कोका काेला और पेप्सिको अब नो शुगर या डाइट ड्रिंक्स लेकर आए हैं. खास बात यह है कि ये 10 रुपये के छोटे पैक में होंगे, ये रिलायंस कंज्यूमर के कैंपा से टक्कर के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Coke, Pepsi no sugar drinks in rs 10: बेवरेज यानी पेय पदार्थों की दुनिया में इन-दिनों हलचल मची हुई है. कभी कोका-कोला और पेप्सीको तो कभी रिलायंस कंज्यूमर की कैंपा एक-दूसरे पर भारी पड़ती नजर आ रही है. गर्मियों के आगाज से इनमें आपसी जंग और बढ़ गई है. हर कोई अपने-अपने तरीके से ग्राहकों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खास बात ये है कि इस बार कस्टमर को लुभाने के साथ रिलायंस की कैंपा को टक्कर देने के लिए कोका-कोला और पेप्सीको एक हो गई हैं. दोनों 10 रुपये के छोटे पैक में डाइट ड्रिंक्स लेकर आए हैं, जिनमें नो शुगर होने की बात कही गई है.
कोका-कोला और पेप्सिको ने 10 रुपये में डाइट और लाइट प्रोडक्ट पेश किए हैं, इनमें थम्स अप एक्स फोर्स, कोक जीरो, स्प्राइट जीरो और पेप्सी नो-शुगर शामिल हैं. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक बेवरेज इंडस्ट्री में भारतीय कंपनियों ने कम कीमत पर पहली बार इस तरह से डाइट और लाइट कोल्ड ड्रिंक्स पेश की है. एमएमजी ग्रुप के समूह अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि इंडस्ट्री में हाल ही में कम चीनी या बिना चीनी वाले पेय पदार्थों की मांग बढ़ रही है. लोगों की इस डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने अपने डाइट और लाइट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है, कंपनी ने इनमें नए प्रोडक्टों कोक जीरो, स्प्राइट जीरो और थम्स एक्स फोर्स को शामिल किया है. इनकी कीमतें 10 रुपये से शुरू होगी, जो 20 रुपये और 30 रुपये में भी उपलब्ध होगी. ये डाइट ड्रिंक्स 250 मिली और 500 मिली की मात्रा में उपलब्ध हैं.
पेप्सीको ने भी छोटा पैक किया पेश
पेप्सीको ने भी अपने नो-शुगर पेप्सी को 200 ml की बोतल में 10 रुपये में पेश किया है. वो आंध्र प्रदेश से इसकी शुरूआत कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पेप्सीको का ये कदम कैंपा और वहां के लोकल छोटे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए है, क्योंकि कैंपा ने 10 रुपये के छोटे पैक से बेवरेज की दुनिया में कॉम्पिटीशन को बढ़ा दिया है. उसने आंध्र प्रदेश में ही अपना पहला कदम रखा था. कैंपा लोकल मार्केट और छोटी जगहों से कंज्यूमर को जोड़ने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं किरण नादर, जिन्होंने 119 करोड़ में खरीदी एमएफ हुसैन की पेंटिंग, बनाया ये रिकॉर्ड
नो और लो शुगर ड्रिंक्स की बढ़ी डिमांड
पेप्सीको की बॉटलिंग पार्टनर वरुण बेवरेजेस के डेटा के मुताबिक, 2024 में उनकी 44.4% सेल्स नो-शुगर ड्रिंक्स से आई, जो पिछले साल 40.2% थी. पिछले साल नो-शुगर और लो-शुगर ड्रिंक्स की सेल दोगुनी होकर 700-750 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. ये उनकी अब तक की सबसे तेज ग्रोथ है. दरअसल शहरों में लोग हेल्थ को लेकर जागरूक हो रहे हैं, इसलिए ये डिमांड बढ़ रही है.
Latest Stories

प्राइवेट बैंक नहीं देगा ये मौका! पोस्ट ऑफिस में हैं सेविंग्स अकाउंट तो ऐसे बचा सकते हैं हजारों रुपए

प्रीति जिंटा पर मेहरबान हुआ न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक, लोन पर दी 1.55 करोड़ रुपये की छूट

28 मार्च को बैंक बंद रहेंगे या खुले? जानें 31 मार्च तक छुट्टियों को लेकर क्या है अपडेट
