नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट की सफल लैंडिंग, अप्रैल में हो सकता है उद्घाटन
अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के सीईओ अरुण बंसल ने फ्लाइट की सफल लैंडिंग पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल तक इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. ऐसे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने इसका नाम लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया था.
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले फाइनेंशियल ईयर से चालू हो जाएगा. कहा जा रहा है कि 17 अप्रैल को इसका उद्घाटन किया जा सकता है. खास बात यह है कि इसकी जानकारी खुद अडानी ग्रुप के एक सीनियर अधिकारी ने दी है. वहीं, आज दिन में निर्माणाधीन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे 26/08 पर इंडिगो की फ्लाई ए320 की सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई गई. इसके साथ ही कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने के लिए हवाई अड्डे का लाइसेंस हासिल करने का रास्ता भी साफ हो गया.
पीटीआई के मुताबिक, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के सीईओ अरुण बंसल ने सिविल पैसेंजर एयरक्राफ़्ट की सफल लैंडिंग पर कहा कि उम्मीद है कि 17 अप्रैल तक इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा. बंसल ने कहा कि घरेलू परिचालन मई के दूसरे पखवाड़े से शुरू होगा, क्योंकि उद्घाटन उड़ान के बाद कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा जिसमें लगभग चार सप्ताह का समय लगेगा.
ये भी पढ़ें- रिश्तों पर भारी पड़ी वसीयत की जंग, 2024 में भिड़े ये कॉरपोरेट दिग्गज
दोपहर 1.32 बजे लैंडिंग
उन्होंने कहा कि जुलाई के अंत तक, हम अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की उम्मीद करते हैं. उनके अनुसार, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमएआई) ने अपने पहले कमर्शियल उड़ान की सफल लैंडिंग के साथ ही परिचालन की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. आज दोपहर 1.32 बजे रनवे 26/08 पर कमर्शियल फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग की गई. इस फ्लाइट का एनएमआईए के दो क्रैश फायर टेंडर (सीएफटी) द्वारा पारंपरिक जल सलामी के साथ स्वागत किया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
बंसल ने कहा कि यह नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. उड़ान का सफल परीक्षण मील का पत्थर साबित होगा और हम अब हवाई अड्डे को चालू करने के एक कदम और करीब हैं. उन्होंने कहा है कि एक कमर्शियल फ्लाइट की लैंडिंग एनएमआईए में इंस्ट्रूमेंट अप्रोच प्रक्रियाओं के समकालिक कामकाज को मान्य और स्थापित करता है. उन्होंने कहा कि सफल लैंडिंग के बाद, एनएमआईए की स्थापित उड़ान प्रक्रियाओं को अंतर्राष्ट्रीय प्रचार के लिए इलेक्ट्रॉनिक एयरोनॉटिकल सूचना प्रकाशन (ईएआईपी) में प्रकाशित किया जाएगा.
एयरपोर्ट का क्या है नाम
बता दें कि बीते 11 अक्टूबर को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वायुसेना के सी-295 और सुखोई-30 विमान की सफल लैंडिंग हुई थी. विमान की उद्घाटन लैंडिंग के अवसर पर राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रनवे का निरीक्षण किया था और वायुसेना के अधिकारियों को बधाई दी थी. इस दौरान उन्होंने कॉकपिट में बैठकर मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया था. इसके साथ ही सीएम शिंदे ने हवाई अड्डे का नाम लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया था.
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea को बड़ी राहत! बैंक गारंटी जमा करने से मिली छूट, फोकस में रहेंगे शेयर