Crypto Exchange Coinbase की जल्द होगी भारत में फिर से एंट्री, FIU रजिस्ट्रेशन को मिली मंजूरी

अमेरिका स्थित क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस (Coinbase) ने मंगलवार को भारत में जल्द एंट्री का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पोस्ट में कॉइनबेस ने बताया कि उसने FIU के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. अब जल्द ही यह एक्सचेंज भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए खुल जाएगा.

कॉइनबेस का रिटेल ऑपरेशन साल के आखिर तक शुरू होगा. Image Credit: money9live

USA स्थित क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज Coinbase ने 11 मार्च को ऐलान किया कि जल्द ही उसकी सेवाएं भारत में फिर से शुरू होने वाली हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कॉइनबेस ने कहा कि भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही कॉइनबेस ने बताया कि इस साल की दूसरी छमाही के दौरान कंपनी भारत में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए अपनी सेवाएं लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है.

कॉइनबेस पहले भारत में ऑपरेट कर रही थी. लेकिन, अप्रैल 2022 में जब सरकार ने क्रिप्टो करेंसी पर टैक्स लगाने का ऐलान किया, तो लोगों को इस प्लेटफॉर्म पर यूपीआई के जरिये क्रिप्टो को खरीदने-बेचने में मुश्किलें होने लगीं. जबकि, कॉइनबेस का यही फीचर इसे सबसे अलग और आसान बनाता था. लेकिन, मई 2022 में कॉइनबेस के को-फाउंडर और सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग ने कहा कि कंपनी को भारत में ऑपरेट करने में मुश्किलें आ रही हैं. खासतौर पर रिजर्व बैंक की तरफ से भारी नियामकीय दबाव है. इसके बाद आखिर में सितंबर 2023 में कंपनी भारत में अपनी सेवाएं बंद करने का ऐलान किया और 31 अक्टूबर को भारत में इसे शटडाउन कर दिया गया.

अब क्या है कंपनी का रुख

Coinbase के हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रबंध निदेशक जॉन ओलॉग्लेन ने कहा, “हम उन बाजारों में विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो क्रिप्टो और ऑन-चेन इनोवेशन की क्षमता में भरोसा रखते हैं. भारत आज दुनिया के सबसे रोमांचक बाजारों में से एक है. हम स्थानीय नियमों के पूर्ण अनुपालन के लिए अपने निवेश को गहरा करने पर गर्व महसूस करते हैं.” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि FIU के साथ रजिस्ट्रेशन के बाद, Coinbase अब भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग सेवाएं देने के लिए तैयार है. हालांकि, कंपनी की योजना इस वर्ष के अंत में तक अपनी प्रारंभिक रिटेल सेवाएं शुरू करने की है.

भारत में वापसी क्यों?

Coinbase ने भारत में अपनी वापसी को लेकर एक ब्लॉग में लिखा है कि भारत का एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी पावरहाउस के तौर पर उभर रहा है. यहां सबसे वाइब्रेंट स्टार्टअप इकोसिस्टम्स है. ऐसे में Coinbase के अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए भारत एक स्वाभाविक गंतव्य है. जॉन ओलॉग्लेन कहते हैं कि भारत का डेवलपर समुदाय और उद्यमशील ऊर्जा बेजोड़ है. लेकिन अक्सर, युवा भारतीय उद्यमियों को वैश्विक कंपनियां बनाने के लिए विदेश जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. क्रिप्टो इसे बदल सकता है. हमारा विश्वसनीय प्लेटफॉर्म ऐसे टूल्स देता है, जिनकी मदद से भारत के युवा घर रहकर इनोवेट करने और वैश्विक स्तर पर स्केल कर पाएंगे.