D MART का रिटेल चेन में बज रह डंका, रेवेन्यू 14% बढ़कर 14,050 करोड़ रुपये हुआ

डी मार्ट का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने सितंबर 2024 को स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 14% की बढ़ोतरी के साथ 14,050 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की है. पिछले साल की बात करें तो इस अवधि में यह 12,308 करोड़ रुपये था.

D MART का रिटेल चेन में बज रहा डंका Image Credit: Internet

डी मार्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. डी मार्ट का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने सितंबर 2024 को स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 14% की बढ़ोतरी के साथ 14,050 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की है. पिछले साल की बात करें तो इस अवधि में यह 12,308 करोड़ रुपये था. सितंबर 2024 के अंत में स्टोर की कुल संख्या 377 थी. राधाकिशन दमानी के स्वामित्व वाली कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 में 45 स्टोर खोलना है. पिछली जून तिमाही में, डी मार्ट ने अपने लाभ में 17% की बढ़ोतरी दर्ज की थी. यह लाभ 774 करोड़ रुपये का था. जबकि इसका रेवेन्यू 19% बढ़कर 14,069 करोड़ रुपये हो गया.

डी मार्ट की रिटेल चेन में लगातार हो रही बढ़ोतरी

इस साल इसके शेयरों ने 21% की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. CLSA ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. हाल ही में लक्ष्य मूल्य को 5535 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये कर दिया है. स्टॉक में स्थिरता इसके लाभ को बढ़ा रही है. FY24 की वार्षिक रिपोर्ट मुताबिक स्थिरता पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. सौर ऊर्जा की ओर रुख करने से बिजली की लागत में बचत हो रही है. जमीन की खरीद में भी तेजी देखने को मिल रहा है. जिसका वजह से स्टोर की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

प्रभुदास लीलाधर FY 25 और FY 26 में 20 बीपीएस और 10 बीपीएस के EBITDA मार्जिन विस्तार में काम कर रहा है. कंपनी माध्यम से लंबी अवधि में 15-20% बिक्री CAGR को लक्षित कर रही है, जो मजबूत स्टोर खोलने और उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य प्रस्ताव प्रदान करने के कारण है. D’Mart के पास 1500+ स्टोर की क्षमता और DMart Ready में स्केल अप के साथ विकास का एक बड़ा रनवे है.