इस भारतीय सीईओ की 170 करोड़ रुपये बढ़ी सैलरी, सालाना वेतन जान रह जाएंगे हैरान
DBS बैंक के CEO पीयूष गुप्ता की सैलरी 2024 में 56फीसदी बढ़कर 17.6 मिलियन सिंगापुर डॉलर ($13.2 मिलियन) हो गई. यह वृद्धि बैंक के रिकॉर्ड मुनाफे और टेक्नोलॉजी सुधार के चलते हुई. गुप्ता की लीडरशिप में DBS के शेयरों में 400फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला. तन सू शन को नया CEO नियुक्त किया गया है.
DBS ग्रुप होल्डिंग्स के भारतीय मूल के CEO पीयूष गुप्ता की सैलरी में 2024 में 56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्हें इस साल 17.6 मिलियन सिंगापुर डॉलर ($13.2 मिलियन) का भुगतान किया गया, जो 2023 में मिली 11.2 मिलियन सिंगापुर डॉलर की सैलरी से काफी ज्यादा है.
क्यों बढ़ी सैलरी?
2023 में डिजिटल बैंकिंग गड़बड़ियों के कारण गुप्ता की सैलरी में कटौती की गई थी, लेकिन 2024 में रिकॉर्ड मुनाफे और टेक्नोलॉजी में सुधार के चलते उन्हें यह वेतन वृद्धि मिली. उनके वेतन पैकेज में 6.6 मिलियन सिंगापुर डॉलर का कैश बोनस भी शामिल था.
इसके अलावा, गुप्ता को विशेष पुरस्कार के रूप में 2.5 मिलियन सिंगापुर डॉलर भी दिए गए. इस बढ़ोतरी के साथ वह दुनिया के सबसे अधिक वेतन पाने वाले बैंकर्स में शामिल हो गए हैं. उनसे आगे केवल स्टैंडर्ड चार्टर्ड के CEO बिल विंटर्स हैं, जिन्होंने 2024 में $13.8 मिलियन कमाए.
लीडरशिप में DBS का प्रदर्शन
ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक, गुप्ता के नेतृत्व में बैंक ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को सफलतापूर्वक लागू किया और वेल्थ मैनेजमेंट, ट्रांजेक्शन सर्विसेज और ट्रेजरी सेल्स जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. गुप्ता की 15 साल की लीडरशिप के दौरान बैंक के मुनाफे और शेयर की कीमतों में बड़ा उछाल आया. जब उन्होंने 2009 में DBS का नेतृत्व संभाला था, तब से अब तक बैंक के स्टॉक में 400 फीसदी से अधिक का रिटर्न देखने को मिला है, जबकि सिंगापुर के Straits Times Index का रिटर्न सिर्फ 128 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- RIL KG Gas Dispute: 10 साल से रिलायंस और सरकार में झगड़ा, जानें क्या है गैस चोरी का मामला
सीनियर मैनेजमेंट की सैलरी भी बढ़ी
2024 में DBS बैंक के सीनियर मैनेजमेंट की कुल सैलरी 93.8 मिलियन सिंगापुर डॉलर तक पहुंच गई. 2023 में डिजिटल बैंकिंग समस्याओं के कारण मैनेजमेंट ने जिम्मेदारी लेते हुए वेतन में कटौती की थी, लेकिन इस साल इसमें इजाफा हुआ.
DBS ग्रुप मैनेजमेंट कमेटी के अन्य सदस्यों (गुप्ता को छोड़कर) की मीडियन सैलरी 2022 से 5फीसदी और 2023 से 11फीसदी अधिक रही.